डीआइजी की प्राेफाइल बनाकर आनलाइन ठगी में युवक गिरफ्तार
पटियाला की लाहौरी गेट थाना पुलिस कर रही थी युवकों की तलाश
दोनों युवक आनलाइन ठगी करने वाले गैंग के सदस्य
डीआइजी की प्राेफाइल बनाकर आनलाइन ठगी में युवक गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों पर इंटरनेट मीडिया पर अपने नाम के अकाउंट से पंजाब के अफसरों की प्रोफाइल बनाकर उनकी गतिविधियों के फोटो लगाकर रुतबा दिखा लाखों रुपये की आनलाइन ठगी करने का आरोप है। पुलिस को लोकेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पटियाला पंजाब के डीआइजी की प्रोफाइल बनाकर आनलाइन ठगी करने के मामले में पंजाब पुलिस ने ऊसराहार से एक आरोपित को मोबाइल फोन की लोकेशन पर गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब पुलिस की 15 दिन के अंदर इटावा में यह दूसरी दबिश है। इससे पहले वह इसी मामले में ऊसराहार के एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्त में आए दोनों युवक आनलाइन ठगी करने वाले गैंग के सदस्य हैं। रविवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र के उदयपुर कला एवं ऊसराहार में पटियाला पंजाब के लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने ऊसराहार पुलिस के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद एक युवक को छोड़ दिया और दूसरे को गिरफ्तार कर ले गई।