ड्रग्स के धंधे में था पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर, गिरफ्तार, हथियार भी मिले

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के एक इंस्पेक्टर को ड्रग्स की तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया है. दावा है कि कई तस्करों और ड्रग्स पैडलर्स के साथ उसके संबंध थे.

उसके सरकारी आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है

इस सिलसिले में एसटीएफ ने उसके सरकारी आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है. पुलिस ने फगवाड़ा और जालंधर में छापे के दौरान काफी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. एसटीएफ के एडीजीपी के अनुसार पुलिस ने इटली मेड पिस्टल, एके-47 और रिवॉल्वर के साथ ही 16 लाख की ब्रि़टिश करेंसी जब्त की है.

इस गिरफ्तारी के बाद सभी लोग काफी आश्चर्यचकित हैं

गिरफ्तार इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इस गिरफ्तारी के बाद सभी लोग काफी आश्चर्यचकित हैं क्योंकि, इंस्पेक्टर का ट्रैक रिकार्ड पहले काफी अच्छा था. उसकी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनाती भी रही. लेकिन, अब उसकी भूमिका काफी नकारात्मक होकर उभरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.