गिलानी का संवाददाता सम्मेलन पुलिस ने विफल किया

कश्मीर भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी ने पत्रकारों को एक ईमेल के ज़रिए संवाददाता सम्मेलन के लिए बुधवार अपने आवास पर आमंत्रित किया था. उन्होंने राज्य में क़रीब डेढ़ महीने से जारी ​स्थिति के बीच पहली बार संवाददाता सम्मेलन बुलाया था.

हालांकि, जब पत्रकार और चैनलों के कैमरामैन उनके आवास पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवानों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी.

पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवान पहले से ही दो गाड़ियों में वहां मुस्तैद थे.

घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलि​स अधिकारी सामने आए और उन्होंने कहा कि अगर यहां पत्रकारों की ज्यादा भीड़ जमा हो गई तो वह धारा 144 का उल्लंघन होगा. ग़ौरतलब है कि इस धारा के तहत चार से ज्यादा लोगों के एक साथ एक जगह जमा होना ग़ैरक़ानूनी है.

पुलि​स अधिकारी से बातचीत के दौरान संवाददाताओं ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्हें कर्फ्यू पास दिया गया है ऐसे में उन्हें अंदर जाने दिया जाए. क़रीब एक घंटे तक संवाददाताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत होती रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published.