रिया चक्रवर्ती की औकात’ वाले बयान पर आलोचनाओं से घिरे बिहार DGP तो दी सफाई

बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने कहा था कि ‘रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि वो बिहार के सीएम के बारे में कुछ बोलें.’ सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई है.

'रिया चक्रवर्ती की औकात' वाले बयान पर आलोचनाओं से घिरे बिहार DGP तो दी सफाई

रिया चक्रवर्ती पर अपने एक बयान के चलते घिरे बिहार डीजीपी. (फाइल फोटो)

 

Report : Rakhi

सुशांत सिंह राजपूत केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद बिहार पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय ने एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई है. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने कहा था कि ‘रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि वो बिहार के सीएम के बारे में कुछ बोलें.’ सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनका मतलब रिया के मामले में आरोपी होने से था, इस लिहाज से वो बिहार सीएम को कुछ नहीं कह सकतीं.

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई नेता बिहार सीएम पर कमेंट करता है तो मैं उसपर बयान देने वाला कोई नहीं होता हूं. लेकिन अगर कोई आरोपी बिहार सीएम पर आधारहीन बयान देता है तो यह आपत्तिजनक है. उन्हें अपनी लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ना चाहिए.’

बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि ‘अब जो सच होगा वह बाहर आ जाएगा.’ उन्होंने कहा ‘बिहार पुलिस की जांच से बहुत लोगों को डर था, उनकी छटपटाहट का कारण था कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए.’ पांडे ने इसी दौरान कहा था कि ‘रिया चक्रवर्ती की इतनी औकात नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करें.’

उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार की भी खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ‘बिहार के मुख्यमंत्री की बदौलत ही आज यह केस सीबीआई तक पहुंच पाया है. बिहार पुलिस जो कर रही थी वह संवैधानिक तरीके से कर रही थी. बिहार के मुख्यमंत्री की बदौलत ही आज सुशांत का मामला न्याय के और करीब आकर खड़ा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.