50 Punjab Police officers transferred/posted
In a major reshuffle, Punjab government on Wednesday issued transfer orders of 36 IPS and 14 PPS officers including 13 SSPs.
पंजाब में पुलिस के 50 अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई है. आईपीएस और राज्य प्रशासनिक पुलिस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की यह लिस्ट जारी आज बुधवार को देर शाम को जारी की गई है.पंजाब में अमरिंदर सिंह के पद से हटाए जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद से यह सबसे बड़ा पुलिस विभाग में फेरबदल है. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह की पार्टी से नाराजगी राज्य में कुछ पुलिस अधिकारियों की नई जिम्मेदारी को लेकर बताया गया था.