पाकिस्तानी जासूस यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का गंदा काम , पाकिस्तान प्रेमी यू ट्यूबरों पर गिरेगी गाज, पाकिस्तानी जासूसों की धड़ाधड़ गिरफ्तारी

Report : Parveen Komal

पैसे लड़कियों और अय्याश लड़कों से सेक्स संबंध बनाने के लालच में जासूसी करने वालों का गैंग पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। इस गैंग की एक कड़ी Jyoti Malhotra: ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यू ट्यूबरों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान की ISI द्वारा भारत की खुफिया जानकारी लेने का जाल बुना गया था. पहलगाम हमले के बाद इस सिंडिकेट के बारे में पता चला. इसके बाद आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित एक-एक कर 6 जासूस पंजाब और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिए गए हैं. भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के शनिवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिली है. अब उसे 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को ज्‍योति मल्‍होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. सोशल मीडिया पर ज्‍योति मल्‍होत्रा एक लोकप्रिय नाम है और उसके लाखों फॉलोअर्स हैं.

पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाला एक मास्टरमाइंड और 6 जासूस… पैसे और लड़कियों का लालच. इस तरह पाकिस्तान से भारत की खुफिया जानकारी लेने का जाल बुना गया. पहलगाम हमले के बाद इस सिंडिकेट के बारे में पता चला. इसके बाद एक-एक कर 6 जासूस पंजाब और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिए गए हैं. भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है.ज्योति रानी मल्होत्रा 24 मार्च 2024 को दिल्ली में पाकिस्तान एंबेसी गई थी. उसे स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. यहां एंबेसी अधिकारी दानिश से उसका याराना है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

जासूसी केस हाइलाइट्स

तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया

पाकिस्तान उच्चायोग भी गई

पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की

अधिकारियों के जरिए ISI के संपर्क में आई

ISI एजेंट अली और शाहिद से मुलाकात की

शाहिद का नंबर जट्ट रंधावा नाम से सेव किया

ISI एजेंट के काफी करीब थी।ISI एजेंट के साथ कुछ देशों की यात्रा भी की।भारत विरोधी जानकारी पाकिस्तान को भेजी ।पाक उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी ।दानिश ने ही ज्योति को पाकिस्तान का वीजा दिलाया । दानिश वीजा-पैसे के बहाने जाल में फंसा रहा था

दानिश से मुलाकात और फिर पाकिस्तान की यात्रा

पंजाब और हरियाणा से पकड़े गए 6 जासूसों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने अलग अलग तरीके से अपने जाल में फंसाया. सूत्रों के मुताबिक हिसार की रहने वाली ज्योति “ट्रैवल विद-जो” के नाम से यू ट्यूब पर चैनल चलाती है. 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी. उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाईल नंबर ले लिया था. फिर अहसान बाते करने लगी. 2023 के बाद उसने दो और बार पाकिस्तान की यात्रा की. जहां अहसान-उर-रहीम के कहने पर अहसान के जानकार अली अहवान से मिली थी. अली अहवान ने उसके रूकने और घूमने फिरने का इंतजाम किया.

पाकिस्तान में अली अहवान ने पाकिस्तानी सिक्यूरिटी और इटैलीजैन्स के अधिकारियो से मुलाकात करवाई. वहीं, वो शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली. ज्योति ने शाकिर का मोबाइल नंबर जट्ट रंधावा नाम से सेव किया, फिर ज्योति वटस्अप, स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार सम्पर्क में रही और खुफिया जानकारियां शेयर करती रही. ये इसलिए भी अहम है, क्योंकि हिसार में कई सैन्य ठिकाने और एयर स्ट्रिप है.

ज्योति हवाला के खेल में भी रही शामिल थी । इसके अलावा जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला शामिल है, जो दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी. यामीन मोहम्मद दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था.

वहीं, हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है. यह पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया था. उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे. इसके अलावा हरियाणा के नूंह से अरमान नाम के स्थानीय युवक को अरेस्ट किया गया है, जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर किया.

फोरेंसिक जांच और कई अहम सुराग मिले

डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार कमलजीत ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान ज्योति का लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया है. प्रारंभिक जांच में इन डिवाइसों से यह संकेत मिले हैं कि वह पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेज रही थी. बरामद डाटा की फोरेंसिक जांच जारी है और कई अहम सुराग मिले हैं.

बताया जा राह है कि इनमें से कुछ आरोपी पैसे के लालच में जासूसी करने लगे तो कुछ हनी ट्रैप का शिकार हुए. ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब पर वीडियो बनाती हैं. एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर काफी बदनाम हैं. ज्योति के कई वीडियोज पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े हैं. अपने वीडियोज में वो पाकिस्तान की संस्कृति और वहां के खानपान के बारे में बताती हैं. वहां के लोगों से बातें करती हैं.

एक वीडियो में वो लाहौर के बाजार में घूमती दिखती हैं. तो दूसरे में वहां के खाने की खूब तारीफ करती दिखती हैं. उनका करतारपुर साहिब की यात्रा का वीडियो भी काफी फेमस है. इस तरह के वीडियो घूमने फिरने और खाने के शौकीन लोग खासे पसंद आते हैं.

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है।

इंस्टाग्राम पर 1 लाख 32,000 फॉलोअर

यूट्यूब पर 3 लाख 77,000 फॉलोअर

‘Travel With Jo’ चैनल चलाती है

इसने पाकिस्तान जाकर ISI के कवर के तौर पर ट्रैवल ब्लॉग बनाया था

हरियाणा के हिसार की रहने वाली

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की

हरियाणा की रहने वाली है ज्योति

जानकारी के मुताबिक ज्योति की उम्र करीब 33 साल है, वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. फिलहाल ज्यादातर दिल्ली में रहती है. ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव है. Travel With Jo नाम से उनका यूट्यूब चैनल हैं, जिस पर करीब 3 लाख 77 हजार सबस्क्राइबर्स हैं. Travel With Jo के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. वहां करीब 1 लाख 33 हजार फॉलोअर्स हैं. इसी नाम से फेसबुक पेज भी है, जिस पर करीब 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं.

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

फिलहाल ज्योति ट्रैव वीडियोज़ नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुईं हैं. जिस पाकिस्तान के वीडियो बनाती थी. उसी के लिए जासूसी के आरोप लगे हैं. जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों की काफी दिनों से ज्योति पर नजर थी. सबूत जुटाने के बाद, उसे 17 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया.

इन धाराओं में केस दर्ज

ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है. जांच अब आर्थिक क्राइम शाखा हिसार को सौंप दी गई है.

पाकिस्‍तान के नेशनल डे पर भी पहुंची थी ज्‍योति

पाकिस्‍तान के लोगों से ज्‍योति मल्‍होत्रा की करीबी का आलम ये था कि उसे पाकिस्‍तान के नेशनल डे पर पाकिस्‍तान हाई कमीशन में निमंत्रित किया गया था. इसका एक वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्‍ट किया था, जिसमें जिसमें वह पाकिस्‍तान हाई कमीशन के अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों से भी बेहद घुलमिलकर बातचीत करती नजर आ रही हैं. ज्योति ने एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ हाल ही में इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी और उस अधिकारी के साथ एक ही कमरे में रुकी थी . उसे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने और भारत विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी. सुरक्षा एजेंसियां इस जासूसी नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की भी जांच कर रही हैं. बात ज्योति की करें तो वो साल 2023 में पाकिस्तान गई थी.

ज्योति पाकिस्तान जाने से पहले नई दिल्ली में पाक उच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क में आई थी. दानिश वही शख्स है जिसे भारत की सरकार ने 13 मई को देश छोड़कर जाने कह दिया था. दानिश ने ही ज्योति की पहचान पाकिस्तान की एजेंट्स से करवाई थी. जब इस बारे में खुफिया एजेंसियों को पता चला तो जांच की गई.

इसी तरह हरियाणा के नूंह जिले में एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में लिप्त था। आरोपी की पहचान अरमान पुत्र जमील, निवासी गांव राजाका, थाना नगीना, नूंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ देशद्रोह की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान भेजी सेना की खुफिया जानकारी

पुलिस के मुताबिक, अरमान लंबे समय से भारतीय सेना, डिफेंस एक्सपो 2025 और अन्य सैन्य गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था। यह जानकारी देश की सुरक्षा और रणनीतिक तैयारियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी। थाना नगीना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए दुश्मन देश को सूचनाएं लीक कर रहा है। इस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अरमान को हिरासत में लिया।

अरमान के मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

अरमान के मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तान के 92 सीरीज वाले नंबरों से चैट, कॉल लॉग, फोटो और वीडियो मिले। विशेष रूप से, डिफेंस एक्सपो 2025 की तस्वीरें और सैन्य गतिविधियों से संबंधित अन्य सामग्री पाई गई, जो उसने पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी थी। आरोपी के पास दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद हुए। इनका उपयोग वह जासूसी के लिए कर रहा था। इसके अलावा एक अन्य मोबाइल नंबर से भी वह संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

अरमान का नेटवर्क खंगाल रहीं केंद्रीय एजेंसियां

पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि अरमान का यह नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। जांच में यह भी खुलासा करने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसे जासूसी के बदले आर्थिक लाभ मिला और उसने पहले भी ऐसी गतिविधियां की थीं। सूत्रों के मुताबिक, अरमान ने सैन्य ठिकानों, डिफेंस कार्यक्रमों और संभावित सैन्य गतिविधियों की लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी, जो सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील थी।

देशद्रोह समेत इन धाराओं में केस

थाना नूंह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 तथा अन्य धाराओं के अलावा ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि अरमान की गिरफ्तारी से जासूसी नेटवर्क के अन्य संदिग्धों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस रैकेट के पूरे तंत्र को उजागर करने में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *