पाकिस्तानी F16 मार गिराया भारत ने
इस वक्त की बड़ी खबर है जम्मू के नौशेरा से, जहां पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसे और भारत की जवाबी कार्रवाई में उसका F-16 विमान मार गिराया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है. खबरों के मुताबिक जब F-16 विमान क्रैश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया.
ANI के मुताबिक पाकिस्तान का विमान भारतीय सीमा में तीन किलोमीटर अंदर तक घुस आया था, जिसके बाद भारत ने कार्रवाई की और पाकिस्तान का F-16 विमान लाम वैली में गिर गया.