रसीले संतरे का रस निचोड़ा पटियाला पुलिस ने
पंजाब पुलिस की तरफ से नशीले पदार्थों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए आज पटियाला पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार और बीजेपी युवा मोर्चा देहाती के मंडल प्रधान परविंदर सिंह उर्फ रोमी को शराब की 195 पेटियों सहित काबू किया है।
इस सिलसिले में और जानकारी देते हुए SSP पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला पुलिस की तरफ से नशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन लोगों से देसी शराब रसीला संतरा की 195 पेटियों को बरामद किया गया यह लोग इन पेटियों को अपनी कार नम्बर HR 16 Q 2557 में भरकर पेहड़ गांव के एक गोदाम में ले जा रहे थे ।
इन मुल्जिमो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर राजपुरा में FIR नंबर 68 दिनांक 18/8/18 को धारा 420 IPC और 61 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।