पटियाला पुलिस का नशे की जड़ पर वार – नया गाँव चौंकी इंचार्ज जयदीप शर्मा ने किये पोसत के 300 पौधे बरामद

IPS Sandeep Garag SSP Patiala.

Report : Abhinav Sharma News Head

एसएसपी पटियाला श्री संदीप गर्ग आई पी एस के दिशा निर्देशन में नया गांव चौकी के इंचार्ज जयदीप शर्मा को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब गाँव मवी सप्पां निवासी नाजिम सिंह उर्फ भूरा सिंह कुपुत्र बलवीर सिंह के खेत में छापा मारकर 16 किलोग्राम हरे पोस्त के डोडे पुलिस ने बरामद  कर लिए . बताया जाता है कि नाजिम सिंह उर्फ़ भूरा सिंह नशाखोरी का आदी है, इसलिए वह अपने खेत में पोस्त  की खेती करता था. सूचना प्राप्त होने पर नया गांव चौकी इंचार्ज जयदीप शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ छापामारी करते हुए नाजिम सिंह उर्फ भूरा सिंह के खेत से पोस्त के 300 हरे पौधे कब्जे में ले लिए .आपको बता देना जरूरी है कि कि इन पौधों पर डोडी लगनी शुरू हो गई थी जो बाद में डोडे का रूप ले लेती और उसके बाद नाजिम सिंह उर्फ भूरा सिंह ने इन डोडों पर छुरी से कट लगाकर अफीम का उत्पादन शुरू कर देना था. गौरतलब है कि एसएसपी पटियाला श्री संदीप गर्ग के नेतृत्व में गांव गांव में पुलिस पार्टियां भेज कर नशाखोरी के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. अगर नयागांव पुलिस चौकी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्त  की खेती पर अंकुश ना लगाया जाता तो गांव के नौजवानों का भविष्य दांव पर लग सकता था क्योंकि अफीम का नशा एक ऐसा नशा है जो एक बार लग जाए तो मुश्किल से पीछा छोड़ता है. इलाके के लोगों ने इस नेक कार्य के लिए एसएसपी पटियाला श्री संदीप गर्ग तथा नया गांव चौकी के स्टाफ की भरपूर प्रशंसा की है. इस सिलसिले में नाजिम सिंह उर्फ भूरा सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफ आई आर नंबर 43  u/s 15/18/61/85 दर्ज करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.