पटियाला के धर्मंद्र हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता-एसएसपी डा: नानक सिंह

रिपोर्ट : परवीन कोमल

पंजाब के पटियाला में 5 अप्रैल को हुए खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से 3 पिस्तौल और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ के बाद एसएसपी ने खुलासा किया कि कत्ल पुरानी रंजिश में हुआ था। इसके पीछे कबड्‌डी टूर्नामेंट या फिर किसी गैंगस्टर के हाथ होने का कोई सबूत नहीं है। पकड़े गए युवकों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बता दें कि पंजाब के पटियाला में यूनिवर्सिटी के पास 5 अप्रैल की रात को गोलियां मार कर कबड्‌डी क्लब के प्रधान और खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद कांग्रेस के पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कई दलों के नेताओं ने मृतक के घर पहुंच कर पंजाब की आप सरकार को घेरने का प्रयास किया। पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे। मुद्दे को राजनीतिक होता देख पुलिस भी दबाव में थी। अब वारदात के पांच दिन बाद पुलिस को इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

गिरफ्तार हुए युवकों से बरामद हुई तीन पिस्तौल।
गिरफ्तार हुए युवकों से बरामद हुई तीन पिस्तौल।

पटियाला के SSP डा. नानक सिंह ने बताया कि पुलिस ने धर्मेंद्र हत्याकांड में नवीन शर्मा उर्फ रवि, गांव बठोई खुर्द, वरिंदर सिंह बावा बठोई खुर्द, प्रीतपाल सिंह मीरापुरिया और बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 बोर की 2 पिस्तौल व 7 राउंड कारतूस और एक 315 बोर की पिस्टल तीन कारतूस बरामद हुए हैं। दो बाइकें भी पुलिस ने जब्त की हैं।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की तरफ से उन लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन लोगों ने इनकी मदद की थी या फिर इनको अपने घर पनहा दी थी। उसमें भी पटियाला पुलिस की तरफ से 3 लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।

डा. नानक सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र की हत्या में न तो किसी गैंगस्टर ग्रुप का हाथ है और न ही इस कत्ल में कबड्डी टूर्नामेंट या कबड्डी खेल का कोई संबंध है। बल्कि यह सिर्फ और सिर्फ पुरानी रंजिश के चलते हुआ एक कत्ल है। पकड़े गए चारों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह कत्ल केस में थाना अर्बन स्टेट में मामला दर्ज किया गया था। एसपी सिटी हरपाल सिंह की देखरेख में डीएसपी अजय पाल सिंह डिटेक्टिव, मोहित अग्रवाल डीएसपी II और शिवेंद्र सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ पटियाला के साथ अमृतवीर सिंह मुख्य अफसर थाना अर्बन स्टेट पटियाला की टीम  बनाई गई।

पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने दाैणकलां के रहने वाले धरमिंदर सिंह भिंदा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद किया था। अनजान व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने वारदात में शामिल 4 अन्य आरोपियों काे गिरफ्तार किया। उनसे 3 पिस्टल और 9 राउंड बरामद किए।

आराेपियाें काे पनाह देने वाले तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। दर्ज केस में पहले से नामजद आराेपियाें की तलाश जारी है। जांच में सामने आया कि आरोपी हरवीर और धरमिंदर के ग्रुपों की रंजिश थी। उसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक भिंदा ढिंडसा स्पोर्ट्स क्लब दाैणकलां का प्रधान था। आराेपी वारदात काे अंजाम देने के बाद बहादुरगढ़, माेहाली व बनूड में अपने जानकाराें के पास छिपे थे। केस में नामजद हरवीर ढींडसा, तजिंदर सिंह दाैणकलां, बाेनी, हरमन निवासी साहिब नगर थेड़ी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *