35 टुकड़े करने करने वाले आफताब के 70 टुकड़े करेंगे, तलवार से लैस हमलावरों का दिल्ली की सड़कों पर तांडव

Report : Abhinav Sharma News Head

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला हुआ है. रोहिणी में एफएसएल के बाहर यह हमला हुआ है. बताया जाता हैं कि हमलावरों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब सुरक्षित है. पुलिस ने आफताब की जेल वेन पर हमला करने वाले लोगों को हिरासत में लिया हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. एक का नाम निगम गुज्जर और दूसरे का कुलदीप ठाकुर है. दोनों गुरुग्राम के रहने वाले है. ये खुद को हिन्दू सेना से बता रहे हैं, इसे वेरीफाई किया जा रहा है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

किसी को भी इस हमले के बारे में मालूम नहीं था। आसपास के लोगों ने जब अचानक कई लोगों को सड़कों पर तलवार लेकर दौड़ते देखा तो उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 5 लोग शामिल थे।

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब एफएसएल दफ्तर से जैसे ही बाहर निकला उसपर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। हाथों में तलवार लिए 4-5 लोग आफताब के वैन के पीछे दौड़ गए। हमलावर इस घटना को अंजाम देने के लिए कार से पहुंचे थे। उस कार में तलवार, भाला और विकेट जैसे हथियार थे। गुस्से से तमतमाते हुए एक हमलावर ने कहा कि आफताब ने हमारी बहन-बेटी के 35 टुकड़े किए, आज हम उसका 70 टुकड़ा करने आए हैं। हम आफताब को आज काटने आए हैं।

हम आफताब को काटने आए हैं
किसी को भी इस हमले के बारे में मालूम नहीं था। आसपास के लोगों ने जब अचानक कई लोगों को सड़कों पर तलवार लेकर दौड़ते देखा तो उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 5 लोग शामिल थे। आफताब जिस वैन में बैठा था उसे खोलने की कोशिश भी इन हमलावरों ने की। तभी एक पुलिस ने हमलावरों पर बंदूक तान दी और कहा कि अगर वैन खोला गया तो गोली चला दूंगा।

गिरफ्तार हमलावर ने कहा कि वो लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए हैं। मालूम हो कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े किए थे। दिल्ली की सड़कों पर तलवार लेकर दौड़ रहे ये लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे। दिल्ली पुलिस ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल हमलावरों को पीछे हटने की चेतावनी दी, तब जाकर इन्हें काबू में किया जा सका।

15 मिनट तक चलता रहा तांडव
यह तांडव दिल्ली की सड़कों पर 15 मिनट तक चलता रहा। राजधानी दिल्ली में 200 मीटर तक हाथों में तलवार लिए खुलेआम हमलावर सड़क पर दौड़ रहे थे। निगम गुर्जर नाम के एक हमलावर को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हमलावर निगम ने कहा कि हम 15 लोग गुरुग्राम से आफताब को काटने आए हैं। हमलावर ने कहा कि आफताब को काट कर ही हम वापस जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया। जिस हमलावर को गिरफ्तार किया गया है उसने कहा है कि उसके साथ कुल 15 लोग आफताब को काटने आए थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कहा कि 5 लोग हाथों में तलवार लिए सड़क पर दौड़ रहे थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आफताब सुरक्षित है?
पुलिस ने आफताब को हमलावरों से सुरक्षित बचा लिया है। आफताब अभी तिहाड़ जेल पहुंच चुका है। पुलिस बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है। बता दें कि एफएसएल में आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट चल रहा था। इस टेस्ट से पुलिस केस के और नजदीक पहुंच सकती है। पूरे देश में श्रद्धा मर्डर केस को लेकर एक नाराजगी है। लोग चाहते हैं कि आफताब को जल्द से जल्द सजा मिले। पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद आफताब का नार्को टेस्ट होगा। नार्को के लिए कोर्ट से परमिशन मिल गई है। ऐसे में आफताब पर हमला होने से लोग हैरान है। दिल्ली की सड़कों पर ऐसी गुंडागर्दी से आसपास के लोग डरे हुए हैं।

क्या कहा पुलिस ने?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन में आफताब के साथ एक सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस वैन सुरक्षित है। दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन को कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह लाने-जाने की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 186/353/147/148/149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.