कर्तव्यनिष्ठ एस एस पी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू
- चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा संगरूर में तैनात एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू काे एसएसपी पटियाला लगाया गया है । मनदीप सिंह सिद्धू ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ और कर्मठ पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं
रोटरी इंटरनेशनल की ओर से एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू को पाल हेररिस फेलो से सम्मानित किया जा चुका है और ईमानदार छवि के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। श्री सिद्धू ने संगरूर में साइकिल रैली निकालकर पूरे राज्य में अपने समाजसेवी कार्य की पहचान बनाई थी। श्री सिद्धू को उनकी ईमानदार छवि, समाज सेवी गतिविधियों व क्राइम पर कंट्रोल करने को लेकर अवार्ड भी मिल चुका है ।मनदीप सिद्धू के संगरूर की पुलिस कमान संभालने के बाद न सिर्फ क्राइम पर कंट्रोल हुआ था, बल्कि सिद्धू की सामाजिक गतिविधियों ने भी संगरूर के लोगों की सोच में बदलाव पैदा किया। पौधरोपण हो, नशे के खिलाफ अभियान हो या ट्रैफिक सुरक्षा अभियान। हर सामाजिक कार्य में सिद्धू बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। प्रेस क्लब पटियाला व इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर पुलिस पब्लिक प्रेस ने श्री मनदीप सिंह सिद्धू जैसे जुझारू पुलिस अफसर की पटियाला में तैनाती के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व महारानी परनीत कौर सहित डी जी पी पंजाब श्री सुरेश अरोड़ा का धन्यवाद किया है ।