पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: कोर्ट के फैसले से पहले कई जिलों में पुलिस की छुट्टियां रद्द

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में संभावित फैसले के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पंचकूला, रोहतक और सिरसा जिले में पुलिस कर्मचारियों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत 11 जनवरी को उक्त मामले में अपने आदेश सुना सकती है और इस दिन मामले से जुड़े तमाम आरोपियों समेत डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को प्रत्यक्ष तौर पर अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, हरियाणा सरकार ने डेरा मुखी की प्रत्यक्ष पेशी की बजाए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कोर्ट में अपील डाल दी है। सरकार की अर्जी पर कोर्ट का रुख सबकी दिलचस्पी का विषय बना हुआ है।

इधर, हरियाणा पुलिस ने सरकारी तंत्र में चली इस कवायद के बीच पंचकूला, रोहतक और सिरसा जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस इस दफा पुराने वाले हालात नहीं चाहती। बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में सजा के ऐलान वाले दिन पंचकूला में भारी संख्या में डेरा अनुयायी इकट्ठे हो गए थे और फैसला आते ही जबरदस्त दंगे हुए थे। डेरा मुखी इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है जबकि पुलिस ने सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के आसपास समेत अन्य जगह सुरक्षा बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.