कुमार अमित चंचल लखन अतुल से पंच और छुरी बरामद – 17 वां अंधा कत्ल बेनकाब

Report: Parveen Komal 9876442643

पटियाला की रेलवे कॉलोनी के रहने वाले करण उर्फ बबलू के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पटियाला पुलिस ने सुलझा कर छह दोषियों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है जब कि उनका सातवां दोषी फरार हैं जिसकी तलाश जारी है । गौरतलब है कि 30 दिसंबर की रात को बिन्नी गैस के निकट संजय कॉलोनी से भेद भरी हालत में करण की लाश बरामद हुई थी।


पटियाला के एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने पुलिस न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी क्वार्टर  डी  54  रेलवे कॉलोनी पटियाला के रहने वाले करण उर्फ बबलू  की लाश  30 दिसंबर 2018 को बिन्नी गैस के निकट संजय कॉलोनी के शिव मंदिर के नजदीक से बरामद हुई थी जिसके बारे में ना मालूम व्यक्तियों द्वारा  इस नौजवान की  तेजधार हथियारों से हत्या किए जाने के संबंध में  दिनांक 31.12.2018 को  पटियाला कोतवाली थाना में  धारा  302 के अंतर्गत एफ आई आर नंबर 341 पंजीकृत हुई थी। इस ब्लाइंड मर्डर की जांच के लिए श्री मंजीत सिंह बराड़ एसपी इन्वेस्टिगेशन पटियाला की अगवाई में डीएसपी इन्वेस्टिगेशन श्री सुखमिंद्र सिंह चौहान, एसपी सिटी श्री केसर सिंह, डीएसपी सिटी श्री योगेश शर्मा, इंस्पेक्टर सीआईए पटियाला श्री  शमिंदर सिंह, और इंस्पेक्टर कोतवाली श्री राहुल कौशल सहित विशेष  जांच टीम का गठन किया गया था। इस जांच टीम ने अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए गहन जांच के उपरांत 4 जनवरी 2019 को डकाला चुंगी से इस कत्ल के 6 दोषियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शंकर,अक्षय, चंचल, अमित कुमार,  लखन और अतुल इत्यादि शामिल है इनमें से दोषी अमित कुमार के पास से एक पंच और बाकी 3 दोषियों चंचल लखन अतुल के पास से एक एक  छुरी बरामद की गई है जबकि इनका एक साथी जब्बर फरार है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है । एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया के गिरफ्तार किए गए दोषियों से की गई पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि 25 तारीख को क्रिसमस के दिन अमित और चंचल का करण कुमार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके चलते अमित कुमार ने मन में पाली हुई रंजिश के कारण यह तय कर लिया था किरण कुमार की हत्या कर देनी है। इसलिए उसने पूरी योजना बनाकर घातक हथियारों से लैस होकर 30 दिसंबर 2018 की रात को बिन्नी गैस एजेंसी के नजदीक करण कुमार को पकड़ कर पहले बुरी तरह से मारपीट की और उसके बाद छुरी मार मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला पुलिस ने बहुत कम समय में सत्रह ब्लाइंड मर्डर ट्रेस किए हैं। उन्होंने समाज विरोधी तत्वों को चेतावनी दी है कि पटियाला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और कोई भी वारदात करने वाला दोषी छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.