एस एच ओ त्रिपड़ी पटियाला की कारगुजारी से एस एस पी पटियाला नाराज-होगी विभागीय जांच

पटियाला के एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पटियाला के त्रिपड़ी थाना के एस एच ओ राजेश मल्होत्रा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। राजेश मल्होत्रा के खिलाफ लोगों ने शिकायत दी थी कि रंजीत नगर के इलाके में संदिग्ध किस्म के लोग अक्सर आते जाते रहते हैं और नशे की हालत में गुंडागर्दी करते हैं लेकिन राजेश मल्होत्रा ने उनकी शिकायत के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इसी इलाके से दो गैंगस्टर पकड़े गए और पुलिस को फायरिंग का सामना करते हुए मुकाबला भी करना पड़ा। बताया जाता है कि इलाके की जनता ने बहुत पहले त्रिपड़ी थाने में सूचित किया था कि इलाके में कुछ लोग शराब और ड्रग्स का सेवन करके अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए लेकिन लापरवाही होने की स्थिति का फायदा गैंगस्टर गैंग ने उठाया और आम लोगों की जान माल को गंभीर खतरा पैदा हो गया इसलिए इस कांड का गंभीर नोटिस लेते हुए एसएसपी पटियाला ने इंस्पेक्टर राजेश मल्होत्रा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएसपी पटियाला में सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने इलाके में हो रही बुरी गतिविधियों पर नजर रखने में विफल रहते हैं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी । एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्दू ने आम जनता को भी आगाह किया है कि अपने इर्द-गिर्द हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए । इसके अलावा जिले में चल रहे पेइंग गेस्ट हाउस और किराएदारों की सूचना भी अपने इलाके के थाने में जरूर दें कियूंकि त्रिपड़ी मे पकड़े गए दो गैंगस्टरों के मामले में मकान मालिक ने पुलिस की तरफ पुलिस को कोई सूचना नहीं थी थी क्योंकि गंभीर मामला है। इस घटनाक्रम में हिरासत में लिए गए नौजवानों को एस पी सिटी श्री केसर सिंह ने पूछताछ के बाद उनके अभिवावकों के सपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.