टैटू ने पकड़ाया ए टी एम् का लुटेरा – पटियाला पुलिस की फुर्ती

Report: Parveen Komal 9876442643

पटियाला पुलिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने प्रोफेसर कॉलोनी के पिछली तरफ एस पी पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम को लूटने की नियत से नुकसान पहुंचाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह बंटी पुत्र रछपाल सिंह निवासी हीरा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई है। इस सिलसिले में पुलिस न्यूज़ इंडिया को एसपी सिटी हरमन सिंह हंस ने बताया के एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों के अनुसार इस मामले को हल करने के लिए उनकी और S.P.D. हरमीत सिंह हुंदल की अगुवाई में बनाई टीम ने इस मामले को कुछ घंटों में ही हल कर लिया। उन्होंने बताया कि डीएसपी सिटी 2 दलबीर सिंह ग्रेवाल की अगवाई में पुलिस टीम ने अर्बन एस्टेट हरेंद्र सिंह और एसआई जगतार सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान साधु बेला रोड फेस टू अर्बन स्टेट यूनिवर्सिटी की तरफ से आ रहे एक नौजवान मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार किया उसकी पहचान कुलदीप सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी हीरा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। कुलदीप को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसके बाजू पर खुदे टैटू ने उसकी गिरफ्तारी में काफी मदद की। पटियाला के अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी ने बताया कि इस व्यक्ति ने ATM को लूटने के लिए तोड़फोड़ की थी जिस पर थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने केस दर्ज किया था।गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो विदेश जाने का इच्छुक था और उसको पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया और विदेश जाने की ही चाहत ने कुलदीप सिंह को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
इस वारदात के दौरान इसने एटीएम की भी काफी तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरो का भी नुकसान किया और इस प्रकिर्या में उसे चोट भी लगी पर वह एटीएम में से कैश चोरी करने में कामयाब नहीं हो सका। इनको एसीजीएम पटियाला मिस तृप्तजोत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां कुलदीप सिंह उर्फ बंटी का 2 दिनों का पुलिस रिमांड मिला। इसके बाद उसकी निशानदेही पर वारदात के लिए इस्तेमाल किए गए औजार व कपड़े बरामद करवाए गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर डीएसपी सिटी दलबीर सिंह ग्रेवाल, एसएचओ थाना अर्बन एस्टेट एस आई हरेंद्र सिंह व जांच अधिकारी एसआई जगतार सिंह इत्यादि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed