चुनाव आयोग के उड़न दस्ते की सर्जिकल स्ट्राइक

भारतीय चुनाव आयोग के उड़न दस्तों द्वारा आदर्श चुनाव संहिता को कड़ाई से लागू करवाया जा रहा है। आयोग द्वारा जारी ऐप सी विजिल cVIGIL की सार्थकता उस समय सही सिद्ध हुई जब इस एप पर शिकायत दर्ज कराने के 30 मिनट के बाद ही चुनाव आयोग की टीम शिकायत की जांच के लिए पहुंच गई । शिकायत थाना अनाज मंडी के इलाके में बगैर प्रसाशनिक अनुमति के करवाये जा रहे एक रंगारंग समाज सेवा किस्म के कार्यक्रम के बारे में थी जिस में कुछ राजनैतिक लोग शामिल हो रहे थे। आयोग की टीम ने पूरी घटना की छानबीन की और आयोजकों को चेताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उलंघन न किया जाए। आयोजक विमल शर्मा ने कहा कि वो बगैर परमिशन करवाये जा रहे इस प्रोग्राम को रद्द कर रहे हैं । इस टीम में श्री मनप्रीत सिंह इंचार्ज ऑफिसर फ्लाइंग स्क्वाड इलेक्शन कमिशन इंडिया, श्री कुलदीप सिंह एस आई पुलिस टीम इंचार्ज, श्री लखपत सिंह हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह पी एच जी श्री जसवंत सिंह वीडियो ग्राफर शामिल थे। इस टीम ने साक्ष्य की पूरी जानकारी प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने प्रोग्राम के आयोजक के नंबर वगैरह की इन्वेस्टिगेशन करने के बाद उसको हिदायत दी कि बगैर परमिशन इस प्रोग्राम को ना करवाया जाए। इसके बाद आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम होटल फ्लाईओवर गई और वहां भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में  आगाह किया । प्रेस क्लब पटियाला ने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता की सराहना की है और संस्थाओं को अपील की है कि आदर्श चुनाव संहिता का उलंघन ना किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.