चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा बरामद, राजस्थान में अपने दोस्त संग मिली

स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को आखिरकार यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़िता राजस्थान में अपने दोस्त के साथ मिली।
मुख्य बातें
- छात्रा ने 23 अगस्त को एक वीडियो जारी कर स्वामी चिन्मयानंद पर लगाया था रेप का आरोप
- आरोप लगाने के बाद छात्रा अचानकर गायब हो गई थी और यूपी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी
- छात्रा ने स्वयं और अपने परिवार को चिन्मयानंद से खतरा बताया था
लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाकर गायब हुई छात्रा को आखिरकार यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। यूपी पुलिस के मुताबिक लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है और उसे लखनऊ लाया जा रहा है। छात्रा अपने एक दोस्त के साथ राजस्थान में थी। पुलिस की मानें तो छात्रा लापता नहीं थी और ना ही उसका अपहरण हुआ था।
23 अगस्त को एक वीडियो के जरिए पीड़िता ने कहा था, ‘मैं शाहजहांपुर के लॉ कालेज की छात्रा हूं। संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता जो बहुत सी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है, मुझे भी जान से मारने की धमकी देता है। मुझे योगी जी और मोदी से एक रिक्वेस्ट है कि वो मेरी मदद करें। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मुझे पता है कि मैं इस समय कैसे रह रही हूं। मोदी जी प्लीज मेरी हेल्प करिए आप। वो सन्यासी, पुलिस, डीएम सबको अपनी जेब में रखता है वो इस तरह की धमकी देता है वो। वो कहता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। मेरे पास सारे एविडेंस हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि आप मुझे इंसाफ दिलाइए।’
आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी और अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मंगलवार को ही लड़की की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। पुलिस की कई टीमें छात्रा की तलाश में लगी हुईं थी। यूपी पुलिस ने अब इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा है, ‘शाहजहाँपुर प्रकरण में यूपी पुलिस ने लड़की को उसके एक मित्र के साथ राजस्थान से बरामद किया |पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’
लड़की की बरामदगी के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा, ‘शाहजहांपुर प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है … वह राजस्थान में मिली है। हमारी टीमें पिछले चार पांच दिनों से कई जगहों पर फैली हुई थीं। अंतत: लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है । लड़की को शाहजहांपुर लाया जा रहा है। पूरी चीजें बाद में बताउंगा।’