पटियाला-चट चोरी पट ग्रिफ्तारी
जन्माष्टमी की पवित्र रात को पटियाला में गुनाह करने वाले डकैतों को पटियाला पुलिस ने भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से चंद दिनों में ही काबू करके बुराई पर अच्छाई का परचम लहरा दिया दिया । श्री मनदीप सिंह सिद्धू सीनियर कप्तान पुलिस जिला पटियाला ने बताया कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम को बड़ी सफलता मिली है ।उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के पवित्र त्योहार वाली रात कुछ बदमाशों ने हीरामहल के नवदीप मार्ग पर रहने वाले डॉ राजेश गोयल के घर के अंदर दाखिल होकर उन से मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम देकर 6 लाख 30000 रुपये की नगदी, सोने के जेवरात लूट लिए थे।
इस वारदात में लूट करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लाख के करेंसी नोट एक जोड़ी सोने के झुमके एक जोड़ी सोने की बालियां, एक घड़ी, एक स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और एक खून से लिथडी हुई कमीज बरामद की है । डॉक्टर गोयल का अपने घर के सामने आरती नर्सिंग होम और हार्ट केयर सेंटर हस्पताल हैं। इस मामले में नामालूम व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर नंबर 91 दर्ज की गई थी जिसमें 458 और 392 आईपीसी के तहत विवेचना शुरू की गई जिसमें पटियाला के एस पी डी श्री मंजीत सिंह बराड़ की निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और सीआईए स्टाफ पटियाला के इंचार्ज शिवेंद्र सिंह ने गुरइकबाल सिंह उर्फ गगन उर्फ गुरु, सतगुरु दास निवासी लोहाना थाना सदर नाभा को एक स्कूटर और कुलवंत सिंह के बेटे लाडी निवासी लोहाना थाना सदर नाभा को मोटरसाइकिल पर काबू करके उनसे डकैती के दौरान लूटी गई रकम सोने के जेवरात वगैरह बरामद करने में सफलता हासिल की । इस गिरोह के सदस्यों ने बताया की 2010 में पंजाब पुलिस संगरूर में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए गुरइकबाल सिंह ने, जो अब चंडीगढ़ में हवलदार हैं, यह गैंग बनाया। इसके गैंग में सतगुरु दास जो लेबर का काम करता था, रणजीत सिंह जीत जो पहलवान है और कबड्डी का प्लेयर है,इसके अलावा लाडी दास जो भादसों रोड नाभा पर वर्कशॉप में गाड़ियों की रिपेयर का काम करता है, शामिल हुए, यह सभी गोलू पहलवान के बरडवाल गांव स्थित अखाड़े में मिलते थे। इनको यह लगा कि डॉ राजेश गोयल के पास बहुत ज्यादा पैसे हैं इसलिए इन्होंने पहले डॉ राजेश गोयल के घर के आस-पास रेकी की और उसके बाद जन्माष्टमी वाले दिन उसके घर में दाखिल होकर उसके सिर में घातक हथियारों से चोट पहुंचाकर लूट लिया ।इनमें से लाडी दास नाम के मुजरिम पर नाभा के सदर थाना में 2016 में नशीले पदार्थों की बिक्री के संबंध में एनडीपीएस का मुकदमा भी दर्ज है । पुलिस यह तफ्तीश कर रही है के यह मुजरिम पटियाला में हुई और किन-किन वारदातों में शामिल हैं । गौरतलब है कि डायरेक्टर जनरल पुलिस इंटेलिजेंस पंजाब चंडीगढ़ द्वारा इस मामले को इतनी जल्दी ट्रेस करने वाली टीम को 50000 रुपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है और इस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को पकड़ने में पमुख रोल निभाने वाले 4 कर्मचारियों के लिए डायरेक्टर जनरल पुलिस पंजाब चंडीगढ़ की तरफ से डीजीपी कमेंडेशन डिस्क देने की हिदायत की गई है । यह बात काबिलेजिक्र है कि जब से पटियाला में श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने एस एस पी कार्यभार संभाला है तब से पुलिस की कार्यप्रणाली में बहुत ज्यादा मुस्तैदी देखने को मिली है और कई घटनाओं में वारदात होने के कुछ घंटों के अंदर ही दोषियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है जिससे पटियाला के आम नागरिकों में सुरक्षा का एक माहौल पैदा हुया है