पटियाला बार एसोसिएशन ने किया एस पी केसर सिंह का सनमान
पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन के पटियाला एस पी केसर सिंह जी का स्वागत जिला बार एसोसिएशन की तरफ से किया गया । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री जे पी एस घुम्मन , सेक्रेटरी अवनीत सिंह बिलिंग , पूर्व अध्यक्ष बी एस भुल्लर मौजूद थे । उन्होंने कहा कि श्री केसर सिंह पटियाला में विभिन्न पदों पर सेवा कर चुके हैं और अपनी निरपेक्ष और ईमानदाराना सख्शियत के कारण आम जनता में लोकप्रिय हैं । श्री केसर सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी की कुशल अगवाई , डी जी पी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता जी के सुयोग्य निर्देशन व एस एस पी पटियाला श्री संदीप गर्ग जी के नेतृत्व में वो हमेशा अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा से करेंगे ।