कश्मीर की तरह हो गयी है जिन्दगी. खूबसूरत तो है पर बवाल बहुत है-IPS अनुज चौधरी
नई दिल्ली: माना जाता है कि पुलिस की नौकरी तनाव भरी होती है, लेकिन इस तनाव को भी बेहद खूबसूरत तरीके से बयां करने का अंदाज यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने पेश किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी और अलीगढ़ के बरला में सीओ के पद पर तैनात अनुज चौधरी ने जिंदगी की तुलना कश्मीर से करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘कश्मीर की तरह हो गयी है जिन्दगी. खूबसूरत तो है पर बवाल बहुत है.’
गौरतलब है कि सलमान खान की आगामी फिल्म ‘दबंग-3’ अनुज चौधरी के जीवन पर ही आधारित है. यही वजह है कि अब अनुज चौधरी के साथी उन्हें चुलबुल पांडे कहने लगे हैं. आज अनुज चौधरी की पहचान एक दबंग और निडर पुलिसकर्मी की है, लेकिन इससे पहले वह एक सफल कुश्ती खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए कई मेडल भी जीते हैं. उन्हें देश का सर्वोच्च खेल सम्मान ‘अर्जुन पुरस्कार’ भी दिया गया है.पूरा किया दादा का सपनाउत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव बढेरी में पैदा हुए अनुज चौधरी ने 11 साल की उम्र से ही कुश्ती खेलना शुरू कर दिया था. दरअसल उनके दादा का सपना था कि वो एक बड़े पहलवान बनें. दादाजी का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने कुश्ती सीखी. जब उन्होंने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता तो उन्हें रेलवे में टीटी की नौकरी मिल गई. लेकिन एक पहलवान को टीटी की नौकरी रास नहीं आई और वो यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बन गए. इसके बाद शुरू हुआ अपराधियों में उनके खौफ का सिलसिला और अच्छी परफॉर्मेंस के चलते उन्हें 2012 में डीएसपी बना दिया गया.जाहिर है कि उनके जीवन में सबकुछ अच्छा चल रहा है और अब उनके जीवन पर आधारित फिल्म के हीरो खुद सलमान खान होंगे. इसके बावजूद जीवन की जटिलताओं के चलते परेशानियां भी होंगी. यही कारण है कि उन्होंने जिंदगी की तुलना कश्मीर से की, जो खूबसूरत तो है, लेकिन जिसमें बवाल भी बहुत हैं.