पटियाला पुलिस ने दबोचे आतंकवादी-भारी मात्रा में असला बरामद

रिपोर्ट: परवीन कोमल 9876442643

दिवाली से पहले पंजाब का माहौल खराब करने के लिए बड़ी-बड़ी दहशत गर्दी की वारदातें करने को तैयार एक गैंग को पटियाला पुलिस ने नेस्तनाबूद करने में सफलता प्राप्त की है । आतंकवादियों का यह ग्रुप पंजाब में वारदातें करने की साजिशें रच रहा था । पटियाला के एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला के एसपी डिटेक्टिव श्री मंजीत सिंह बराड़, डीएसपी डिटेक्टिव सुखविंदर सिंह चौहान की अगुवाई में सीआईए स्टाफ पटियाला के इंस्पेक्टर इंचार्ज शमिंदर सिंह ने इस गैंग के खतरनाक अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस गैंग के किंगपिन जर्मन सिंह ने एक अन्य कुख्यात अपराधी गुरजंट सिंह,कर्म सिंह और अमृत सिंह के साथ मिलकर गांधी जी के जन्मदिन पर अहिंसक कार्रवाई करते हुए दो अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कमालपुर चेक पोस्ट पर हमला किया और उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों से एक इंसास राइफल और 303 बोर की राइफल छीन ली थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरजंट सिंह, कर्म सिंह, अमृत सिंह और कर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात का किंगपिन जर्मन सिंह वारदात के बाद फरार था। जर्मन सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब के खुफिया विभाग से सूचना प्राप्त हुई और पटियाला पुलिस ने उन सूचनाओं के आधार पर काम करते हुए दिन रात एक करने के बाद 18 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस से तालमेल करके बीकानेर से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 2018 में दर्ज मुकदमा नंबर 47 का अभियुक्त जर्मन सिंह थाना पातड़ां में पुलिस रिमांड पर था। पटियाला पुलिस द्वारा जर्मन सिंह से पूछताछ की गई लेकिन जर्मन सिंह इतना चालाक अपराधी था कि पुलिस को किसी भी तरह की लीड नहीं दे रहा था।पटियाला पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से वAजर्मन सिंह का इलाज किया जिसके बाद नामी बदमाश ने बताया कि बीकानेर पहुंचने से पहले एक असले की बड़ी खेप उसने समाना पटियाला रोड पर बिजलपुर बस स्टैंड के पास भाखड़ा नहर के पास छुपा कर रखी थी। जर्मन सिंह की निशानदेही पर 315 बोर की एक राइफल 32 बोर की पिस्टल 315 बोर की 2 पिस्टल, 32 बोर के पांच कारतूस और 315 बोर के पांच कारतूस बरामद किये गए। इस सिलसिले में आर्म्स एक्ट के तहत थाना समाना में धारा 25 के अंतर्गत 22 अक्टूबर 2018 को मुकदमा नंबर 179 दर्ज किया गया है। इन बरामद हथियारों में से 32 बोर की पिस्टल और 315 बोर की पिस्टल शामली वाली वारदात में इस्तेमाल की गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान पटियाला की पुलिस पार्टी ने जर्मन सिंह के साथी ईश्वर सिंह उर्फ ईसर सिंह जो के जिला मोहाली के गांव बलौंगी की आदर्श कॉलोनी के मकान नंबर 439 का रहने वाला है को उस समय दबोच लिया जब वो 22 अक्टूबर 2018 को अलीपुर रोड पटियाला के गुरु नानक आश्रम के पास बचने की तैयारी में ठिकाना ढूंढ रहा था ।इस सिलसिले में थाना अनाज मंडी पटियाला में 22 अक्टूबर 2018 को धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 109 दर्ज किया गया है। दौराने ऑपरेशन जर्मन सिंह और उसके साथी ईश्वर सिंह के पास से कुल 2 पिस्तौल 32 बोर, दो पिस्टल 315 बोर और एक राइफल 315 बोर और कुल 15 कारतूस बरामद किए गए । बताया जाता है इन बदमाशों ने पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश बनाने की कार्रवाई पर काम करना शुरू किया था लेकिन पटियाला पुलिस की चुस्ती और फुर्ती से पंजाब में बड़ी वारदातें होने से बचाव हो गया।एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया इस केस को हल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए डीजीपी पंजाब को लिखा जाएगा। इस घटना से जहां पंजाब के लोगों के जान माल की सुरक्षा हुई है वहां पंजाब पुलिस के अन्य कर्मचारियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। गौरतलब है कि जब से एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने पटियाला जिले का चार्ज संभाला है तब से कई समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से कार्रवाई की गई है । जिससे पटियाला जिले के लोगों का शारीरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान होने से बचाव तो हुआ ही है , साथ ही मिलावटी दूध खोया और पनीर जैसे अड्डों को बेनकाब कर के और पटियाला से जुए सट्टा लाटरी के बड़े मगरमच्छों पर अंकुश लगा कर श्री मनदीप सिंह सिद्धू की कमांड में पटियाला पुलिस ने आम जनता का दिल जीत लिया है। प्रेस क्लब पटियाला ने इन सभी बहादुर पुलिस कर्मचारियों को सच्चा सौदा अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *