सांसद के ओएसडी पर पैसे लेकर काम कराने का आरोप लगाया कांग्रेसी विधायक मदनलाल जलालपुर ने
सनौर के कांग्रेसी वर्करों की एक मीटिंग शुक्रवार को टुरना पैलेस में आयोजित की गई। हलका इंचार्ज हरेंद्रपाल सिंह हैरीमान ने ब्लॉक स्तर पर सभी कांग्रेसी वर्करों के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। मीटिंग में विशेष तौर पर पहुंचे घनौर के कांग्रेसी विधायक मदनलाल जलालपुर ने न्यू मोती बाग पैलेस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
उन्होंने वर्करों को संबोधित करते हुए सांसद परनीत कौर के एक ओएसडी के खिलाफ पैसे लेकर काम करने तक का आरोप लगा दिया। उन्होंने मंच से कहा कि न्यू मोती बाग पैलेस के इशारे पर एसएसपी स्तर के एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें जानबूझकर डरा धमकाकर झूठे केसों में फंसाने की धमकी भी दी थी। बता दें कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद से विधायक जाललपुर लगातर न्यूमोती बाग पैलेस के खिलाफ विरोधी रुख अपनाए हुए हैं। पटियाला में भी रैली में उन्होंने महल के खिलाफ निशाना साधा था।