चोरों के अंतरराज्यीय गैंग को दबोचा पटियाला पुलिस ने -23 मोटरसाइकिल बरामद

SSP H S Bhullar

रिपोर्ट: परवीन कोमल 9876442643

एस एस पी पटियाला एच एस भुल्लर के दिशा निर्देश पर समाना सिटी विंग पुलिस ने अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह के 7 मेंबरों को गिरफ्तार कर चोरी के 23 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इन वाहनों को जाली कागज बनाकर बेचने की तैयारी में थे, पर पहले ही पकड़े गए। आरोपी अपने खाने-पीने और एशो-आराम के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इन्होंने पटियाला ही नहीं मोहाली और हरियाणा में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसपीडी डॉक्टर महताब सिंह, डीएसपी कृष्ण कुमार पैंथे की अगुवाई में इंस्पेक्टर राहुल कौशल इंचार्ज सिटी विंग पटियाला की टीम का गठन किया। इन्होंने 20 नवंबर को आरोपी मनदीप सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव साधमाजरा घग्गा और दलीप सिंह निवासी गांव प्रेम सिंह वाला को नाकेबंदी के दौरान गांव साधमाजरा बादशाहपुर से चोरी के बाइक सहित गिरफ्तार कर थाना घग्गा में केस दर्ज किया था। इनकी निशानदेही पर 5 बाइक बादशाहपुर से बरामद किए। आरोपियों की पूछताछ से आरोपी जसमीत सिंह उर्फ कालू निवासी बादशाहपुर काका को गिरफ्तार कर दो चोरी के बाइक बरामद किए। इसी तरह जसमीत सिंह के बताने पर आरोपी यादविंदर सिंह निवासी गांव बादशाहपुर को गिरफ्तार कर एक चोरी का बाइक बरामद किया। इनसे कुल 9 बाइक बरामद किए। आरोपियों ने यह सभी बाइक संगरूर, भवानीगढ़, लहरा, खनोरी, समाना, सिविल लाइन पटियाला, चीका से चोरी किए थे।

एसएसपी ने बताया कि इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस पार्टी ने 12 नवंबर को बलविंदर गिर उर्फ गैरी उर्फ विजय निवासी गांव श्यामपुर सुहाना जिला एसएएस नगर मोहाली को नाकेबंदी दौरान चोरी की स्कूटी सहित काबू किया था। इसके खिलाफ थाना सिटी समाना में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी बलविंदर गिर के बताने पर आरोपी मनिंदर सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर समाना के गांव लंगड़ाई से 13 चोरी के बाइक बरामद किए। आरोपियों से कुल 13 बाइक व एक स्कूटी बरामद की है। उन्हें बताया कि आरोपियों ने यह सभी पटियाला और मोहाली से चोरी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.