बाहुबली एस एच ओ के लाहौरी गेट थाने में पुलिस के सामने ही सास बहू का खूनी युद्ध


सफाबादी गेट इलाके की रहने वाली बहू और सास में हुए झगड़े के बाद थाना लाहौरी गेट पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाया था। यहां फिर दोनों आपस में भिड़ गईं। इस दौरान सास ने बहू को जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी सास के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता अंजू की मां भोली ने बताया कि उसकी बेटी के तीन बच्चें हैं। पति की करीब 6 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसकी सास बेटी के घर का खर्चा चलाती थी। करीब 2 साल पहले सास की भी मौत हो गई।
इसके बाद ससुर ने रानी नामक महिला से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद से बेटी को बच्चों के लिए खर्चा तक देना बंद कर दिया। साथ ही बेटी से मारपीट करते थे और घर से निकलने की धमकी देते थे। 25 अक्टूबर को आरोपी सास रानी ने बेटी से मारपीट की। इसके चलते पुलिस को शिकायत दी गई थी। दोनों सास-बहू को थाने बुलाया गया था। जहां आरोपी सास ने बेटी के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया।