मासी की लड़की के साथ 4 ग्रिफ्तार । किया था ये गंदा काम

8 दिसंबर को बलबीर रोड स्थित अकाल एकेडमी के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर सवा 8 लाख रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता की मासी की बेटी और उसके दोस्त गुरजीत सिंह उर्फ सोनू सहित चार लोगों को नामजद किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चुराई रकम में से 6.40 लाख रुपए बरामद किए।

जानकारी के मुताबिक अमरजीत कौर और फौज से गैरहाजिर चल रहे सोनू निवासी गड़ी लागरी पिहाेवा 11 साल से एक दूसरे काे जानते हैं। गुरजीत के साथ ही अमरजीत कौर ने वारदात की प्लानिंग की थी। गिरफ्तार आराेपियाें काे एडीशनज चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट माेनिका शर्मा की अदालत में पेश किया। पुलिस ने 5 दिन के रिमांड की मांग की, अदालत ने 25 तक रिमांड मंजूर कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.