पटियाला पुलिस ने बरामद की साढ़े 4 किलो अफीम

सीआईए स्टाफ और थाना सनाैर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान 20 साल के नौजवान से साढ़े 4 किलो अफीम बरामद कर केस दर्ज किया। एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि 25 दिसंबर को एएसआई जसपाल सिंह और एएसआई सुनील कुमार सीआईए स्टाफ की पार्टी के साथ गांव मंडी बस स्टैंड थाना सनौर के एरिया में मौजूद थे। वहां एक व्यक्ति प्लास्टिक के झाेले के साथ मिला, उसे शक के आधार पर रोका और तलाशी ली तो उससे साढ़े 4 किलो अफीम मिली। आरोपी अरविंदर कुमार निवासी गांव गुलचंपा जिला सहारनपुर यूपी महज चाैथी पास है। पैसे के लालच में यूपी से अफीम सप्लाई करने लगा था। एसएसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर इंटरस्टेट नाकाें पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आरोपी से रिमांड पर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसे किसे अफीम पहुंचानी थी। चुनाव के चलते पुलिस बॉर्डर एरिया पर सख्ती कर रही है और तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।