पटियाला में बड़ी वारदात होने वाली थी-पुलिस ने पहले ही धर दबोचा खतरनाक अपराधी

पटियाला पुलिस ने लंबे समय से दूसरे राज्यों से अवैध हथियार लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि चारों आरोपी कहां से हथियार लेकर आते थे और किसे बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए हैं।

एसपीडी मेहताब सिंह ने बताया गया पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी। गिरफ्तार रणजीत सिंह, जीता, तरुण कुमार, जसदीप सिंह दूसरे राज्यों से अवैध हथियार लाकर सूबे में बेचते थे। आरोपियों से .32 बोर के 2 और .30 बोर के 2 पिस्तौल तथा कई कारतूस बरामद किए हैं।
एसपीडी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए नाका लगाया था। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ज्यादातर हथियार मध्यप्रदेश से यहां लाकर बेचते थे। साथ ही ‘A’ कैटिगरी के गैंगस्टर राजीव उर्फ राजा के बारे में जानकारी मिले पर पुलिस ने .32 बोर पिस्तौल के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपीडी ने बताया कि सभी आरोपियों पर पहले भी आर्म्स एक्ट, शराब ,चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन राज्यों से अवैध हथियार लाते थे और यहां किस-किस को बेचते थे।
नाभा की नई जिला जेल में बंद गैंगस्टर राजीव उर्फ राजा ने अवैध हथियारों की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है। गैंगस्टर के अनुसार वह साथियों की मदद से पंजाब में हथियारों की तस्करी करा रहा था। पटियाला पुलिस ने उसके दो साथियों समेत तीन को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
गैंगस्टर के अलावा बाकी तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पसियाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गैंगस्टर राजीव उर्फ राजा के दो साथी तरुण कुमार निवासी संजय कॉलोनी पटियाला, जसदीप सिंह उर्फ जस निवासी गांव रसूलपुर सैदां पटियाला हाल निवासी गांव बरेड़ी सेक्टर 41-डी चंडीगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही सुखविंदर सिंह राजा को भी काबू कर लिया गया।
इनके अलावा आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ राजा निवासी गांव टोरोवाल जिला शहीद भगत सिंह नगर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने पिस्टल व पांच कारतूस की तस्करी की थी। तीनों आरोपियों के पास से कुल पांच पिस्टल, 20 कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी (देहात) डॉ. महिताब सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला के पास गुप्त सूचना थी कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति अवैध हथियारों तस्करी कर रहे हैं। इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया और हथियारों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया गया।