नाभा हत्या और लूट कांड-बग्गी तित्तरी कमादों निकली उडदी नूं बाज पै गये-बल्ले बल्ले पटियाला पुलिस

खाला जी का बाड़ा नहीं पटियाला में वारदात करना 

बैंक गार्ड की हत्या करके 50 लाख लूटकर भागे डाकू इतनी जल्दी पकड़े जायेंगे ये किसी की भी कल्पना से बाहर की बात थी लेकिन एस एस पी पटियाला  मनदीप सिंह सिद्धू की कमांड में किए गए जबरदस्त और फुर्तीले ऑपरेशन की बदौलत  पटियाला पुलिस ने “पिछे पिछे औंदा मेरी पैड वेह्न्दा आईं” गाने की तर्ज़ पर सुपर सोनिक आपरेशन करते हुए  उन डकैतों को धर दबोच ने में सफलता प्राप्त की है जिन्होंने आज बाद दोपहर नाभा की दाना मंडी  के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड प्रेम चंद की हत्या करके 50 लाख रूपये लूट लिए थे.

डाकुओं से बरामद हथियार और करंसी दिखाते हुए आई जी पटियाला ए एस राय
Report : Parveen Komal
9592916001

पटियाला लूट और हत्या के सिलसिले में खुलासा करते हुए पटियाला के आईजी श्री एस राय ने बताया के आज नाभा में नाभा के आम लोगों के द्वारा पटियाला पुलिस के  अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा था क्योंकि नाभा में हुई वारदातों को थोड़े ही समय में पटियाला पुलिस ने हल करने में सफलता प्राप्त की थी .

इस सम्मान के दौरान ही नाभा में लूट और कत्ल की यह वारदात हो गई जिसके बाद नाभा में मौजूद एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्दू की कमांड में एस पी डी मनजीत सिंह विर्क, डी एस पी नाभा देवेंद्र अत्री, डी एस पी अनुसन्धान सुखमिंदर सिंह चौहान, इंस्पेक्टर सी आई ए शमिन्द्र सिंह और  अन्य पुलिस मुलाजिमों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पूरे प्रोफेशनल तरीके से इस घटना के सुराग ढूंढते हुए कड़ियां जोड़नी शुरू कर दी और पटियाला जिला में रेड अलर्ट घोषित कर दिया जिसके फलस्वरूप सिर्फ 4  घंटे में ही इस वारदात की घटना को हल करते हुए लूटे गए  कैश और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों सहित इन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया. जैसा के एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू के हवाले से स्टार हैडलाइन न्यूज़ चैनल ने बताया था कि मुजरिम जल्दी ही पकड़े जाएंगे तो उस बात को सच करते हुए एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू की कमांड में पटियाला पुलिस ने जबरदस्त ऑपरेशन चलाया और स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस की तर्ज पर अपने पूरे पुलिस और डिटेक्टिव कौशल का परिचय देते हुए इन्वेस्टिगेशन की उत्तम मिसाल पेश की और एक जघन्य हत्या करके बैंक से आम जनता का 50 लाख लूट कर भागने वाले इन शातिर बदमाशों को धर दबोचा. इस घटना में इस्तेमाल हुए रिवाल्वर और बैंक के सुरक्षा कर्मचारी प्रेमचंद की हत्या करके लूटे गए 12 बोर की राइफल के साथ साथ इस वारदात में प्रयोग किया गया बुलेट मोटरसायकिल  भी बरामद कर लिया गया है . इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एसएसपी पटियाला ने बताया के पकड़े गए अभियुक्तों में एक संगरूर में कैंटर चलाता है और दूसरा सुरूर में दुकानदार है इनमें से एक मैट्रिक पास है और उसकी घरवाली भी नौकरी करती है पुलिस आगे जान जांच पड़ताल कर रही है कि क्या इनके साथ भी और लोग भी शामिल थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम देने में इन कुख्यात डकैतों का सहयोग किया इस सिलसिले में स्टार हेड लाइन को बताते हुए पटियाला के आईजी श्री अच्छे से नहीं कहा के एसएसपी पटियाला नहीं बैंकों के साथ मीटिंग करके उनको गाहे गाहे चेताया भी है कि अगर धनराशि की बड़ी खेप ट्रांसपोर्ट के जरिए ले जानी हो तो पुलिस को पहले सूचित किया जाए लेकिन दुख की बात है कि पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए बैंक कर्मचारी बैंक अधिकारियों द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप एक कीमती जान गंवानी पड़ी इंटरनेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन फॉर पुलिस पब्लिक प्रेस और प्रेस क्लब पटियाला सहित पटियाला की जनता ने पटियाला पुलिस द्वारा अंजाम दिए गए इस कारनामे की भरपूर प्रशंसा की है दूसरी ओर इन पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए

पंजाब पुलिस के  के डायरेक्टर जनरल पुलिस श्री सुरेश कुमार अरोड़ा ने इस ऑपरेशन में करिश्मा  कर दिखाने वाली पटियाला पुलिस टीम को एक लाख रुपये  का इनाम और प्रशंसा पत्र प्रशस्ति पत्र देने का ऐलान किया है .

काबिल ए ज़िक्र है कि पंजाब में यह पहला घटनाक्रम है जिसमें इस तरह के दिल हिला देने वाले घटनाक्रम को अंजाम देने वाले बदमाशों को सिर्फ 4 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा इसके लिए पटियाला पुलिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस से पहले भी पटियाला पुलिस ने एस एस पी श्री मनदीप सिंह सिधु की कुशल अगवाई में कई अपराधिक घटनायों और ब्लाइंड केसों को हल किया है और लगातार आम जनता के जान और माल की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबंध किये गये हैं और समाज के लिए खतरनाक लोगों के खिलाफ असरदायक कार्वइयो को अंजाम दिया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published.