दिल्ली पुलिस ने नशा तस्कर अशफाक को गिरफ्तार किया

 दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के चंगुल से फरवरी से बच रहे एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अशफाक खान नामक आरोपी के सिर पर 50,000 रूपये का ईनाम घोषित था। विशेष शाखा ने इस साल मादक पदार्थ के कई गिरोह का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हेरोइन की खेप जब्त की। अधिकारी ने बताया कि इस साल की शुरूआत में पुलिस ने तीन लोगों रामनाथ, वीरेंद्र पाल सिंह और परवेज खान को गिरफ्तार किया था और उनके पास से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी थी। उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया और पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये तीन लोगों ने खुलासा किया कि वे बरेली के रहने वाले अशफाक के निर्देश पर पश्चिम बंगाल से हेरोइन लेकर आए थे। खुफिया सूचना के आधार पर बरेली के बेहरा गांव में 13 नवंबर को पुलिस की एक टीम को तैनात किया गया और अशफाक को धर दबोचा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.