पटियाला में होगा गैंग्स्टरों का शटर डाउन-श्री वरुण शर्मा एस एस पी के दिशा निर्देशन पर कई खतरनाक बदमाश दबोचे

Report : Parveen Komal

पटियाला पुलिस ने 6 पिस्टल के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।श्री वरुण शर्मा आईपीएस सीनियर कप्तान पुलिस पटियाला ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि डीजीपी. पंजाब की गाइडलाइन के मुताबिक बुरे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पटियाला पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 6 पिस्टल बरामद की गई.

इस विशेष अभियान के दौरान हरबीर सिंह अटवाल पीपीएस कप्तान पुलिस इन्वेस्टिगेशन पटियाला की निगरानी में सुखमृत सिंह रंधावा पीपीएस डिप्टी कप्तान पुलिस डिटेक्टिव पटियाला, इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह प्रभारी सीआईए स्टाफ के नेतृत्व में  2 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 32 बोर के 04 पिस्तौल 20 राउंड  के साथ बरामद किए गए।

इसके अलावा एक अलग मामले में 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 315 बोर की 2 पिस्टल बरामद की गई.  श्री वरुण शर्मा आईपीएस सीनियर कप्तान पुलिस पटियाला ने आगे बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला पुलिस टीम को  दिनांक 26 नवंबर  2022 को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर टी प्वाइंट लचकनी बस स्टैंड भादसों पटियाला रोड पर स्कोडा कार क्रमांक पीबी11डीए-2722 में सवार रविन्दर सिंह उर्फ बिंदा गुर्जर पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम छपराढ़ थाना जुल्का और गुरविंदर सिंह उर्फ ​​सुंदर पुत्र दरसन राम निवासी ग्राम पसियाना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पिस्टल 32, बोर सहित 20 रॉड बरामद की गयी है.

सीनियर कप्तान पुलिस पटियाला ने संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार रविंदर सिंह उर्फ ​​थिंडा गुज्जर और गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गुंडर दोनों कंवर रणदीप सिंह उर्फ ​​एस.के. खरोड के  विरोधी ग्रुप  के मुख्य सरगना हैं। पुलिस कंवर रणदीप सिंह उर्फ ​​एसके खरोड़ , हरविंदर सिंह हिंदा गैंग के सदस्यों को हथियारों के साथ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

इन दोनों आपराधिक गुटों के बीच जिला पटियाला के 2 अलग-अलग थानों में हत्या, इरादतन हत्या आदि के 9 मामले दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा पटियाला थाना सनोर में सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.11.2022 को आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत दर्ज एक अन्य मामले में आरोपी शमशाद अली उर्फ ​​बाद पुत्र नूर मुहम्मद, ग्राम झिंझरा निवासी थाना मुलेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब व अरमन अली पुत्र अरफ अली निवासी गली नंबर 9 आदर्श कॉलोनी थाना सिविल लाइन पटियाला को दिनांक 26.11.2022 को संयुक्त सड़क देवीगढ़ रोड व 2 पिस्टल 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया गया इनके कब्जे से 6 राउंड भी बरामद किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.