बड़ा नुकसान होने से बचाया वकील साहब का चेयरमैन परवीन कोमल ने
अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन श्री परवीन कोमल को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एक एडवोकेट का गुम हुआ पर्स मिला जिसमे 2 एटीएम कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड वोट कार्ड, बार मेंबरशिप कार्ड , नगद 11500 तथा अन्य कीमती दस्तावेज थे। उन्होंने एडवोकेट लाभ सिंह को ढूंढ कर उनका समान उनके हवाले किया। आपको जब भी किसी का गुम हुआ समान मिले तो तुरंत उसे तलाश करके उसके हवाले करें।