यू टयूब पर झूठी खबरें चलाकर ब्लैकमेल करने वाला गुरप्रीत सिंह थिंद ग्रिफ्तार
आम आदमी पार्टी के नाम का दुरुपयोग करके अपने आप को BC विंग का वाइस प्रधान बताकर आम लोगों को ब्लैकमेल करने वाला गुरप्रीत सिंह थिंद नाम का नक्शा नवीस, पटियाला पुलिस ने कल ग्रिफ्तार कर लिया है। यह शरारती तत्व, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर आम लोगों को धमाकाता था।इसने डॉक्टर धर्मवीर गांधी के नाम का दुरुपयोग करते हुए यूट्यूब पर वीडियो भी अपलोड किया था। यह फेसबुक पर अपने आपको बीसी विंग का वाइस प्रेसिडेंट भी लिखता था लेकिन कल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि इस शरारती तत्व का आम आदमी पार्टी के साथ कोई लेना देना नहीं है। झुर्रप्रीत ने गैरीवेन्स स्टोरीज चेनल के सीएमडी कुशाग्र गोगिया पर हमला किया था। इसके खिलाफ़ पटियाला अदालत में महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला भी चल रहा है और थाना त्रिपडी में भी महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज है। इसको पटियाला में दल बदलू के नाम पर भी जाना जाता है।इसको थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने भी महिला पत्रकार के साथ मारपीट करने के आरोप में ग्रिफ्तार किया था। भवानीगढ़ की महिला पत्रकार ने भी इसके खिलाफ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए थे ।पटियाला पुलिस इसके और इसके साथियों के कारनामों की जांच कर रही है।