पत्नी और पड़ोसन के साथ मिलकर गंदा काम करने वाला ठग काबू
पटियाला पुलिस द्वारा हल किए गए एक मजेदार केस की कहानी आपको बताते हैं.
24 दिसंबर को थाना सनौर के क्षेत्र में 7 लाख 50 हजार की लूट किए जाने सबंधी एक मामले में शिकायतकर्ता डीएमडब्ल्यू कॉलोनी पटियाला के रहने वाले सुखविंदर सिंह पुत्र मलखान सिंह ने 24 दिसंबर को थाना सनौर में रपट दर्ज करवाई थी कि 23 दिसंबर को वह अपनी रिट्ज कार पीबी 11 बी ई 4347 में अपने सगी पत्नी बेअंत कौर और पड़ोसन लीला देवी सहित गुरुद्वारा इसराना साहिब जिला पानीपत हरियाणा में नतमस्तक होने गए थे. वापस आते हुए उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों से 7 लाख 50 हजार की रकम हासिल की. जब वह पटियाला की तरफ आ रहे थे तो रात करीब 9:45 बजे उन्होंने बस स्टैंड नैना अकौत के पास उस समय गाड़ी रोकी जब लीला देवी को अचानक घबराहट होने लगी. तभी देवीगढ़ की तरफ से एक लाल बत्ती वाली गाड़ी आई जिसमें सवार दो खाकी वर्दी धारी नौजवानों ने चेकिंग के बहाने उसकी पत्नी से नगदी वाला पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए. इस सिलसिले में थाना सनौर 24 दिसंबर को मुकदमा नंबर 25 दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. एसएसपी श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने पुलिस न्यूज़ इण्डिया को बताया कि इस मामले की जब डीएसपी देहाती श्री गुरदेव सिंह धालीवाल ने गहराई से छानबीन शुरू की तथा एसएचओ गुरिंदर सिंह बल थाना सनौर को मुनासिब हिदायत दी तो जांच पड़ताल में यह सामने आया कि शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह करीब २५ लाख का कर्जदार है जिसने फाइनेंसरों और अन्य व्यक्तियों से कर्ज लिया हुआ था. उनसे कुछ समय के लिए छुटकारा पाने के लिए इसने यह साजिश रची थी और अपनी घरवाली बेअंत कौर और पड़ोसन लीला देवी को इसलिए साथ रखा था ताकि लोग फाइनेंसर और रिश्तेदार इस बात का यकीन कर सकें. श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश से मामला झूठा और गुमराहकुन पाया गया इसलिए इस मुकदमे में लगी धाराएं हटाकर धारा 420/406/182/211 और धारा 511 के अंतर्गत 25/12/2018 को मुजरिम सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोषी का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद गहराई से तफ्तीश की जाएगी और इस साजिश में अगर कोई और मर्द या औरत भी शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.