मुख्यमंत्री के जिले में गिरोह सरगर्म

छिंदवाड़ा. ब्याज में रुपए देकर खाली चेक पर हस्ताक्षर कराने के बाद मनमाना रुपया गरीबों से वसूला जा रहा। मांग पूरी नहीं करने पर चेक में रकम भरकर बैंक में लगाकर उसे बाउंस कराने की धमकी दी जाती है। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो यही कदम उठाकर गरीब को न्यायालय में घसीटा जाता है। जिले में सूदखोरों का बड़ा गिरोह सक्रिय है, जिसके चंगुल में आकर लोक कंगाल हो रहे हैं। पुलिस इस प्रकरण को गम्भीरता से लेती है तो कई गरीब परिवार सुरक्षित हो जाएंगे।

उमरेठ थाना क्षेत्र के ग्राम मूसादेई निवासी पंकज (32) पिता मोहन अंबेदास का आरोप है कि उसने जरूरत पडऩे पर डॉ. सुरेश मालवी निवासी भैंसादंड से जुलाई 2014 में 20 हजार रुपए पांच प्रतिशत ब्याज की दर पर उधार लिए थे। अमानत के तौर पर डॉ. सुरेश ने तीन ब्लेंक चेक हस्ताक्षर किए गए ले लिए थे। रुपए लौटाते वक्त उससे 10 प्रतिशत ब्याज की दर से मांग की गई। पंकज ने पांच प्रतिशत के हिसाब से नकदी ६ हजार रुपए और कुछ जेवर दे दिए। आरोप है कि इसके बाद फिर डॉ. सुरेश ने २ लाख ५० रुपए मांगे और नहीं देने पर खाली चेक में इतनी ही रकम भरकर बैंक में जमा करने की धमकी दी। पंकज अंबेदास ने अपने अधिवक्ता से नोटिस भेजा तो सुरेश ने जवाब भेजा कि उन्होंने कोई रुपए नहीं दिए हैं और न ही कोई चेक लिया है।

एेसे काम कर रहा गिरोह
रुपए उधार लेने वाले शख्स को फंसाने के लिए कई लोग मिलकर काम कर रहे हैं। पंकज अंबेदास का आरोप है कि डॉ. सुरेश मालवी ने जो खाली चेक लिए थे वे उसके परिचित भैंसादंड निवासी राधेश्याम यदुवंशी से 2 लाख 50 हजार रुपए लिखकर बैंक में लगवा दिया। इससे साफ हो रहा है कि सूदखोर गिरोह सक्रिय है और इसमें कई लोग शामिल है। राजकुमार चंद्रवंशी का आरोप है कि उसने भी ४० हजार रुपए पांच प्रतिशत ब्याज की दर पर लिए थे। ब्याज सहित उससे 2 लाख रुपए वसूले गए। गांव में पंचायत भी करवाई गई जिसमें उसने रुपए दिए। आरोप है कि उसकी एक बाइक की आरसी बुक अभी भी डॉ. सुरेश मालवी के पास है।

मेरे सामने रुपए लिए

पंकज अंबेदास ने मेरे सामने 2 लाख 50 हजार रुपए राधेश्याम यदुवंशी से उधार लिए थे। एक दूसरे से परिचित है इसीलिए रुपए दिए थे, लेकिन वह अब नहीं लौटा रहा है।
– डॉ. सुरेश मालवी, निवासी ग्राम भैंसादंड

ढाई लाख रुपए दिए हैं

मैंने जान पहचान होने के कारण पंकज अंबेदास को २ लाख ५० हजार रुपए उधार दिए थे। अमानत के तौर पर उसका एक चेक में मेरे पास रखा था, अब वह रुपए नहीं लौटा रहा है। ब्याज का कोई जिक्र लेनदेन में नहीं है।
-राधेश्याम यदुवंशी, निवासी ग्राम भैंसादंड

तगड़ी कार्रवाई की जाएगी

बड़े शहरों में सूदखोर गिरोह संचालित है, छिंदवाड़ा में भी इस तरह के मामले सामने आते हैं और शिकायत मिलती है तो जांच करने के बाद दोषियों पर तगड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-मनोज कुमार राय, एसपी, छिंदवाड़ाJ

Leave a Reply

Your email address will not be published.