पूर्व एस एस पी चरणजीत शर्मा की गिरफ्तारी पर पंजाब में रोष
बेअदबी तथा बहिबलकलां गोलीकांड के मामले में एस.आई.टी. द्वारा होशियापुर से गिरफ्तार किए गए एस.एस.पी. चरणजीत सिंह शर्मा की ग्रिफ्तारी के बाद पंजाब के तमाम रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियों में रोष की लहर दौड़ गई है । इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन ने कड़ा रुख इख्त्यार किया है ।
पंजाब पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशेर सिंह गुड्डू, सरपरस्त रतन लाल मोंगा,प्रेजिडेंटसुखमिंदर सिंह,साबका एस पी गुरनाम सिंह मेहरा , रिटायर्ड एस पी स्वरूप सिंह,रिटायर्ड ए आई जी महिंदर सिंह चहल, रिटायर्ड इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह वड़ैच इतियादी ने इस ग्रिफ्तारी के तौर तरीके का कड़ा विरोध किया है । इन रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चरनजीत शर्मा पे विदेश भागने का इल्जाम लगाना एक साजिश का नतीजा है ताकि रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को जलालत भरे तरीके से बलि का बकरा बनाकर बहबल कलां के जिम्मेवार राजनीतिक लोगों को बचाया जा सके । इस सिलसिले में पीड़ित पुलिस अधिकारी सिंगल बैंच के इस फैसले को डबल बैंच में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चरणजीत सिंह सहित दूसरे पुलिस कर्मचारी जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में पटीशन दर्ज करने वाले हैं।इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर पुलिस ने भी इस ग्रिफ्तारी के तरीके की निंदा की है ।