आत्मघाती हमला : पाकिस्तानी सेना के 9 सैनिकों के चीथड़े उड़े-11 जख्मी
पुलवामा आंतकी हमले के तीन दिन बाद ही पाक सेना को भी आत्मघाती हमले का शिकार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान के चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के पास आत्मघाती हमला हुआ।
रविवार को पाकिस्तान की सेना पर हुए आत्मघाती हमले में नौ सैनिकों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हैं। पाकिस्तान की सेना के काफिले पर ये हमला ब्लूचिस्तान प्रान्त के पंजगौर जिले में हुआ है। ये हमला तब हुआ जब सेना का काफिला चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर के रूट पर था। तभी एक आत्मघाती हमलावर ने काफिले के बीच आकर खुद को उड़ा लिया। पाक की आर्मी की ओर से इस हमले को लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
तुर्बत और पंजगुर के बीत हुए हमले की जिम्मेदारी बलूच राजी अजोई संगर संगठन ने ली है। यह संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स का संयुक्नेत संगठन है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान आने से कुछ घंटे पहले ही यह हमला हुआ