कर्मठ कॉप पुनीत सिंह डी एस पी प्रमोट

Abhinav Sharma
Director News Investigation

ईमानदार और बेदाग शिक्षित के पुलिस अधिकारी श्री पुनीत सिंह को पंजाब सरकार द्वारा पदोन्नत करके डीएसपी बना दिया गया है . पुनीत सिंह ने 26/8/92 को प्रोबेशनरी एएसआई के तौर पर पंजाब पुलिस को जॉइन किया था और उनकी तैनाती अमृतसर के बॉर्डर रेंज में की गई थी. 1996 में उनको पटियाला रेंज में ट्रांसफर किया गया जहां उन्होंने विभिन्न पुलिस थानों और सीआईए यूनिट में स्टेशन हाउस ऑफिसर के तौर पर काम किया। श्री पुनीत सिंह की तैनाती अरबन एस्टेट पटियाला, पसियाना, शंभू और घग्गा के थानों  में हुई।

इस ईमानदार अधिकारी की उच्च व्यवसायिक कर्मठता और गुणवत्ता को देखते हुए उनको 2010-2011 में यू एन मिशन के सेकंडमेन्ट डेप्लॉयमेंट के तौर पर सूडान में तैनात किया गया और 2014 2015 में पुनीत सिंह को एक बार फिर से साउथ सूडान के यूएन मिशन में तैनात किया गया ।

इस समय पुनीत सिंह आई जी एन आर आई विंग के ऑफिस में कार्यरत हैं और अपनी ड्यूटी को बाखूबी अंजाम दे रहे हैं । पुलिस न्यूज़ इंडिया की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.