गर्ल्स कॉलेज पटियाला की लड़कियों में काली कार की दहशत

पटियाला के वीमेन कॉलेज के पास लड़कियों का आना जाना एक सिरफिरे ने मुहाल कर दिया है। काले रंग की कार पर हरयाणा का नम्बर लगा कर घूम रहा ये सिरफिरा कॉलेज पढ़ने जाती लड़कियों को अश्लील इशारे करता है और गाड़ी नजदीक लेजाकर बेहद गन्दे और अश्लील कमेंट करता है। अगर कोई लड़की विरोध करती है तो उनको गन्दी गालियां निकालते हुए धमकियां देने लगता है। ऐसी ही आज घटी एक घटना में दोपहर को घर लौटती हुई दो लड़कियों की एक्टिवा के पीछे गाड़ी नम्बर HR 26 Bf 2356 लगाकर इस सिरफिरे ने अश्लील इशारे करने शुरू किए तो उन लड़कियों ने इसका विरोध किया लेकिन इस मनचले ने लड़कियों को जमकर गन्दी गन्दी अश्लील बातें बोलनी शुरू कर दीं । इन बहादुर लड़कियों ने जब इस सिरफिरे की गाड़ी का नम्बर नोट करने के लिए एक्टिवा दौड़ाई तो ये सिरफिरा वहां से तेजी से काले रंग की इस कार को भगाकर वहां से चंपत हो गया लेकिन इन लड़कियों ने समझदारी दिखाते हुए इस गाड़ी का नम्बर नोट कर लिया। बताया जाता है कि वोमेन कॉलेज के आस पास इसी नस्ल के मनचले अक्सर मंडराते रहते हैं। एन्टी गुंडा विंग ऑफ गर्ल्स की चेयरपर्सन अंजू शर्मा ने वीमेन कमिशन से मांग की है कि महिलायों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि लड़कियों में पैदा हो रही सहम की भावना को दूर किया जा सके। इस कार की गतिविधियों के बारे में डी जी पी हरयाणा को भी सूचित किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.