पंजाबी यूनिवर्सिटी में बंधक बनाए गए 6 कमेटी मेम्बर
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में हड़ताली कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी की मधयस्थ कमेटी के लोगों को बंधक बना लिया । पंजाबी यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट ने हड़ताली कर्मचारियों से बात करने के लिए 6 मेंबरी कमेटी का गठन किया था। अभी उनकी बातचीत चल ही रही थी कि चुनावों की घोषणा के चलते कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया तो हड़ताली कर्मचारियों ने कमेटी के मेंबरों से कहा कि वह उनको बैक डेट में लिखकर दें कि उनकी मांगे मान ली गई है लेकिन जब ऐसा करने से कमेटी के मेंबरों ने जवाब दे दिया तो हड़ताली कर्मचारियों ने 6 मेंबरी कमेटी के सदस्यों को एक कमरे में बंद बना लिया। बाद में मीडिया के पहुंचने के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया।