चुनाव आयोग ने पेश की त्वरित कार्रवाई की मिसाल

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी ऐप सी विजिल cVIGIL की सार्थकता उस समय सही सिद्ध हुई जब इस एप पर शिकायत दर्ज कराने के 15 मिनट के बाद ही चुनाव आयोग की टीम शिकायत की जांच के लिए पहुंच गई । 9:55 AM पर c VIGIL पर शिकायत दर्ज हुइ और 10:10  AM पर चुनाव आयोग की टीम जांच करने के लिए पहुंच गई । शिकायत बगैर प्रसाशनिक अनुमति के करवाये जा रहे एक कार्यक्रम के बारे में थी जिस में कुछ राजनैतिक लोग शामिल हो रहे हैं। इस टीम में श्री गगनदीप सिंह और हेड कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह सहित कैमरा टीम भी शामिल थी। इस टीम ने शिकायत नम्बर 249354 के तहत साक्ष्य देखे और तुरंत आला अधिकारियों को रिपोर्ट की। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इस एप को डाउनलोड करने की अपील की गई थी।प्रेस क्लब पटियाला ने भारतीय चुनाव आयोग और कर्मचारियों की कार्यकुशलता की सराहना की है और आम जनता से अपील की है कि इस ऐप को बढ़ चढ़ कर डाउनलोड किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.