एस एस पी पटियाला हरचरन सिंह भुल्लर की कमान में सदर पटियाला पुलिस ने बरामद की 5 लाख 22 हजार मिलीलीटर हरयाणवी शराब-4 तस्कर काबू
पटियाला के नवनियुक्त एसएसपी श्री हरचरण सिंह भुल्लर आईपीएस के निर्देशानुसार, डीएसपी (आर) पटियाला सुखमिंदर सिंह चौहान की निगरानी और और सुखदेव सिंह एसएचओ पीएस
सदर पटियाला की कमान में एएसआई निशान सिंह भुनेरहेडी थाना प्रभारी ने शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए हरियाणा में निर्मित 5 लाख 22000 एमएल अवैध शराब जब्त कर कुल 4 आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
सदर पटियाला पुलिस ने एफआईआर नंबर 254डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 18.10.2021 यू / एस 61/1/14, 78 (2) पूर्व। मथुरा कालोनी पटियाला निवासी पीयूष पुत्र रामपाल व अभिमन्यु उर्फ सन्नी पुत्र धर्मपाल के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा स्कूटर नंबर पीबी11बीएच7958 सहित चार्ली ऑरेंज (हरियाणा में बिक्री के लिए) की 96 बोतलें बरामद कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. .
एक अन्य मामले में एक अन्य मामला दर्ज किया गया और प्राथमिकी संख्या 255डी दर्ज की गई। 18.10.2021 U/S 61/1/14, 78(2) के विरुद्ध आरोपित अमरीक सिंह पुत्र मदन लाल निवासी लोपो थाना समराला जिला लुधियाना तथा रोबनदीप सिंह पुत्र नसिंगपुरा थाना बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब थाना सदर पटियाला ने कार नंबर PB-11BA-0892 ब्रांड Optra के साथ चार्ली (हरियाणा में बिक्री के लिए) की 360 बोतलें, फर्स्ट चॉइस (हरियाणा में बिक्री के लिए) की 240 बोतलें रिकॉर्ड और बरामद कीं। दोनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया