पटियाला पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

महिला के सिर पर रॉड से किया था वार, सबूत मिटाने को खून से लथपथ कपड़ों जलाकर घटनास्थल की सफाई की थी

पुलिस का खुलासा:भादसों में बुजुर्ग महिला की गिरकर मौत नहीं, ठेके पर जमीन लेने वाले ने दामाद-भतीजे के साथ हत्या की थी।

भादसों के पेधन में 21 नवंबर को घर में अकेली 64 साल की बुजुर्ग महिला अमरजीत कौर की लाश मिली थी। परिवार उनकी माैत काे गिरने से हुई मान रहा था। विदेश से आए बेटे के बयान पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश परिवार को सौंप दी थी। पोस्टमार्टम में सिर पर लगी 7 चाेटाें से हत्या का खुलासा हाेने के बाद पुलिस ने अनजान व्यक्तियों के खिलाफ 25 काे कत्ल का मामला दर्ज किया था।

एसएसपी एच एस भुल्लर ने बताया कि अमरजीत कौर का जेठ घटना से एक महीना पहले ही विदेश से गांव आया था। उसका जेठ पैसे का हिसाब किताब करता था। उनको डर था कि हिसाब किताब के दौरान एटीएम से निकाले गए पैसों के मामले में वह फंस सकते हैं। उससे बचने के चक्कर में आरोपियों ने साजिश के तहत वारदात काे अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.