किसान के खेत में मिली 18 करोड़ की हेरोइन-5 पैकेट में 3 किलो 790 ग्राम हेरोइन मिली
![](http://policenewsindia.com/wp-content/uploads/2022/04/herion_1649682807.webp)
पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक खेत से 18 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई। BSF और पंजाब पुलिस ने बीओपी हवेलियां गांव के पास बॉर्डर पर हलचल के बाद जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाकर एक खेत से यह हेरोइन बरामद की। खेत से हेरोइन के 5 पैकेट मिले जिनका कुल वजन 3 किलो 790 ग्राम था। BSF और पुलिस ने हेरोइन जब्त कर उस किसान से भी पूछताछ की जिसके खेत से यह ड्रग बरामद हुई। हालांकि इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
तरनतारन जिले का हवेलियां गांव ड्रग तस्करी खासकर हेरोइन की स्मगलिंग के लिए कुख्यात है। यह गांव भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक है। पंजाब में ड्रग की समस्या पर आधारित बॉलीवुड की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी हवेलियां गांव का जिक्र आता है।
काले रंग की टेप में लपेटे गए पैकेट
रविवार-सोमवार दरम्यानी रात इंटरनेशनल बॉर्डर पर गश्त करने वाले BSF जवानों को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में कुछ हलचल दिखाई दी। इसके बाद सोमवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक BSF और लोकल पुलिस ने हवेलियां गांव के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। डीएसपी बलजिंदर सिंह ने बताया कि बीओपी हवेलियां पर पाकिस्तान में एक्टिव ड्रग तस्करों ने एक किसान के खेत में हेरोइन के पांच पैकेट (3.790 किलोग्राम) छिपाए थे। BSF और पुलिस के जॉइंट सर्च ऑपरेशन में पांचों पैकेट बरामद कर लिए गए। तस्करों ने इन पैकेट को काले रंग की टेप में लपेटकर भेजा था। इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 18 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
इसकी डिलीवरी लेने वालों की जांच जारी
पाकिस्तान से भारतीय सीमा में यह हेरोइन कैसे आई? सुरक्षा एजेंसियां इसकी पड़ताल कर रही हैं। प्राथमिक जांच-में भारत और पाकिस्तान में बैठे तस्करों के बीच लिंक नजर आ रहे हैं। भारत में यह हेरोइन किस ग्रुप के लिए आई थी? इसकी डिलीवरी आगे कब और कहां होनी थी? पाकिस्तान में बैठे तस्करों से यह हेरोइन मंगवाने के लिए कब और कैसे संपर्क किया गया? एजेंसियां इसका पता लगाने में जुट गई है। इससे पहले रविवार को भी फिरोजपुर सेक्टर में तीन किसानों को गिरफ्तार कर एक किलो हेरोइन बरामद की गई थी।