कारों के लिए नकली ब्लैक फ़िल्म बनाने वाला गैंग बेनकाब

पुलिस कमिश्नर के फर्जी साइन करके ब्लैक फिल्म की परमिशन दिलाने का रैकेट स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने ब्रेक कर दिया है। पुलिस ने एक दलाल राघव शर्मा वासी पक्का बाग को अरेस्ट किया है। पुलिस सीपी के फर्जी साइन कर ब्लैक फिल्म की परमिशन बनाने वाले मास्टर माइंड वरुण खुराना की तलाश कर रही है। आरोपी परमिशन के बदले 15 से 20 हजार रुपए लेते थे। वे ग्राहक को बताते थे कि उनकी सेटिंग है तो उनका काम हो जाएगा।

ग्राहक को पता नहीं होता था कि परमिशन फर्जी है। थाना-6 में आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468 व 471 के तहत केस दर्ज किया है। बरामद ब्लैक फिल्म की परमिशन लेटर की जांच करवाई जा रही है। लेटर पर पुलिस कमिश्नर की मुहर लगी है तो हस्ताक्षर भी हैं। मामला पुलिस कमिश्नर के फर्जी सिग्नेचर से जुड़ा होने के कारण पुलिस फिलहाल चुप है और वरुण की तलाश कर रही है, ताकि रैकेट पूरी तरह से ब्रेक किया जा सके। सबसे हैरान कर देने वाला पहलू यह है कि वरुण खुराना सीपी दफ्तर से सटे तहसील में अपना नेटवर्क बड़े आराम से चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.