पुलिस ने 10 दिन में राज्य का माहौल बिगाड़ने वाले 17 आतंकी व गैंगस्टरों को पकड़ा

राज्य में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए भले ही पंजाब पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन इसके बाद भी आरोपी बाज नहीं आ रहे हैं। वह नशा तस्करी के नए रास्ते अपना रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो सरहद पार से ड्रोन के माध्यम से भी नशे की तस्करी हो रही है। यह बात पुलिस की जांच में सामने आ चुकी है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 10 दिन में पुलिस ने 17 आतंकवादियों व गैंगस्टरों को काबू किया है। इनसे काफी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। जो भी गैंगस्टर या आतंकी पकडे़ गए हैं वे पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थित थे। साथ ही विदेश में बैठे गैंगस्टरों से उनके संबंध थे। इनकी कोशिश केवल राज्य का माहौल बिगाड़ना है। पुलिस द्वारा हर चीज पर नजर जा रही है।

नशा तस्करी में 314 आरोपी गिरफ्तार

गिल ने बताया कि पुलिस ने एक सप्ताह में नशा तस्करी से जुड़े 240 केस दर्ज कर 314 आरोपियों को काबू किया है। इस दौरान 32 कॉमर्शियल कैटेगरी के केस दर्ज हुए हैं। कॉमर्शियल कैटेगरी के पटियाला में चार, मोहाली में कचार और कपूरथला में तीन केस दर्ज हुए हैं। अन्य कैटेगरी में फिरोजपुर में 30, पटियाला में 20 और अमृतसर में 17 केस दर्ज हुए हैं। पुलिस ने गत एक सप्ताह में 18 किलोग्राम हेरोइन, अफीम 16 किलोग्राम व पांच क्विंटल भुक्क और चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से 3.71 लाख ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि नशा तस्करी को रोकने के लिए उनकी टीमें पूरी रणनीति के साथ जुटी हुई हैं। टीमें हर चीज पर नजर रख रहीं हैं। नशा तस्करी के संवेदनशील स्थानों की निशानदेही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.