अपराधियों बचके रहो-अलादीन का जिन्न है पटियाला पुलिस के पास

पटियाला पुलिस का एक और शाहकार- लूट और कत्ल की एक और वारदात कुछ घंटों में ही सुलझाई

ढाई लाख रुपए की लूट और मुनीम के अंधे कत्ल का मामला हल

वारदात में इस्तेमाल किया चाकू और लूटी गई नगदी व स्कूटर बरामद

एसएसपी पटियाला की तरफ से लोगों को सीसीटीवी कैमरे कैमरे लगाने की अपील

Report : Parveen Komal
9592916001

 नाभा की बैंक डकैती के कुछ घंटों के बाद ही इस डकैती के मुजरिम को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने के बाद पटियाला पुलिस ने गत दिवस पातड़ा  की अनाज मंडी में एक व्यापारी के मुनीम को तेजधार हथियारों से कत्ल करके ढाई लाख रुपए से ज्यादा की रकम लूटने के एक और मामले को केवल 20 घंटों के अंदर ही हल करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एस एस पी पटियाला ने बताया कि इस घटना के मुख्य दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से एक चाकू, एक जूपिटर स्कूटर और लूटे गए 250000 रुपये  वारदात के कुछ घंटों के बाद ही बरामद कर लिए गए . एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि 23 नवंबर 2018 को अनाज मंडी पातड़ा में मलकीत सिंह निवासी पातड़ा की दुकान पर मुनीम के के तौर पर काम करते 40 साल के हिश्मा राम पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी बंगा थाना मूनक जिला संगरूर का कत्ल कर दिया गया था जिसके सिलसिले में थाना पातड़ा में भारतीय दंड संहिता की धारा 454 ,302, 382 के तहत 23-11-2018 को मुकदमा दर्ज किया गया था. एसएसपी ने बताया कि वारदात को हल करने के लिए उन्होंने एस पी इन्वेस्टिगेशन श्री मंजीत सिंह की निगरानी में डीएसपी प्रितपाल सिंह की एक विशेष टीम का गठन किया उन्होंने बताया इस टीम ने प्रोफेशनल काबिलियत दिखाते हुए मुस्तैदी से इस केस की तफ्तीश करते हुए इस मुकदमे को हल करने में सफलता हासिल की और इस मामले में 38 साल के हरविंदर सिंह उर्फ शिंदी निवासी डेरा गोविंदपुरा थाना शुत्राना पातड़ा को काबू करके उससे छीनी गई 251000 रूपये  की नकदी,एक जूपिटर स्कूटर और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है.

इस सिलसिले में स्टार हैडलाइन को और जानकारी देते हुए एसएसपी पटियाला ने बताया कि यह वारदात उस समय घटित हुई जब दुकान का मालिक दोपहर के समय खाना  खाने के लिए घर गया था. वापस आने पर उसने देखा कि उसका मुनीम खून से लथपथ था और दुकान से रुपए लूटे जा चुके थे जख्मी मुनीम को इलाज के लिए हस्प्ताल  ले जाते हुए उसकी मौत हो गई थी. एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि जब पुलिस ने इस वारदात को हल करने के लिए जांच शुरू की तो सामने आया कि जब मुनीम के गले पर चाकू से वार किया तो उसका उछलता हुआ खून उसके कपड़ों और नोटों पर भी लग गया और इसी घबराहट के दौरान मुजरिम ने 2 लाख 5000 वारदात वाली जगह पर ही फेंक दिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके बाद अपराधी को काबू करने में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने बताया कि दोषी दुकानदार के पास पहले भी आता जाता रहता था और 2 बच्चों का पिता है. उसने वारदात करने में इस्तेमाल किया चाकू एक मेले से खरीदा था. एसएसपी पटियाला ने बताया कि वह हर बार लोगों से अपील करते हैं कि अपने घरों दुकानों और मंडियों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं क्योंकि इस वारदात के दौरान भी नाभा  की तरह ही पातड़ा की अनाज मंडी में कैमरे ना लगे होने के कारण अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने का हौसला हुआ . उन्होंने कहा कि पातड़ा की अनाज मंडी में 150 से ज्यादा दुकानें हैं जहां करोड़ों रुपए का लेन-देन होता है लेकिन एक भी कैमरा यहां नहीं लगाया गया. अगर यहां कैमरे लगाए गए होते तो यह वारदात करने से पहले अपराधी कई बार सोचता. उन्होंने दोबारा फिर अपील की है कि सभी व्यापारी और कारोबारी अपनी-अपनी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published.