पटियाला पुलिस को भारत का बेस्ट डिस्ट्रिक्ट एवार्ड

Report : Parveen Komal 9876442643I

एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू की कमांड में पटियाला पुलिस द्वारा अमन कानून की स्थिति के सिलसिले में बेहतरीन कारगुजारी दिखाने के लिए आज पटियाला जिला को लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काबू रखने के लिए बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पटियाला पुलिस की तरफ से यह अवार्ड पटियाला के डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने प्राप्त किया। यह एवार्ड खासतौर पर एसएसपी पटियाला श्री मनदीप सिंह सिद्धू को समर्पित था । श्री मनदीप सिंह सिद्धू की कमांड में पटियाला पुलिस ने 5 अपराधिक गैंग समाप्त किए , दो खालिस्तानी आतंक के मॉड्यूल नेस्तनाबूद किये और डकैती के कई केस हल करने के साथ दो दर्जन के करीब अंधे कत्ल की वारदातों को हल किया। इसके साथ ही जनता की सेहत के लिए खिलवाड़ करने वाली नकली दूध बनाने वाली फैक्टरीयों के खिलाफ कार्रवाई की । इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन इंडिया टुडे ग्रुप की तरफ से किया गया और इंडिया टुडे द स्टेट ऑफ द स्टेट कॉन्क्लेव अवार्ड में लॉ एंड ऑर्डर की बेहतरीन स्थिति के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह द्वारा एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू और पटियाला पुलिस की पूरी टीम को समर्पित किया गया। प्रेस क्लब पटियाला और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन फॉर पुलिस पब्लिक प्रेस की तरफ से पटियाला पुलिस को शानदार प्राप्ति के लिए बधाई दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.