एस एस पी मंदीप सिंह सिधु की कमांड में पटियाला पुलिस ने कई क्विंटल नकली दूध,पनीर और देसी घी बरामद किया
एस एस पी मंदीप सिंह सिधु की कमांड में पटियाला पुलिस ने देवीगढ़ के पास नकली दूध पनीर और देसी घी का बहुत बड़ा स्टॉक बरामद किया है . बताया गया है कि खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर पुलिस ने देवीगढ़ के पास दूध बनाने वाली प्राइवेट फैक्ट्री सिंगला मिल्क चिलिंग सेंटर मेहुन रोड देवीगढ़ पर छापा मारा और रंगे हाथों
नकली दूध पकड़ा जिसमें 53 बैग सूखा दूध , 20 क्विंटल पनीर , 250 लीटर तेजाब, 1530 लीटर केमिकल, 750 लीटर सिरका 10 क्विंटल 20 किलो सफेद पाउडर , 7000 लीटर दूध 9 किलो सर्फ तीन कैंटर 20 क्विंटल 45 किलो मक्खन ढाई क्विंटल देसी घी धनवी , 43 किलो देसी घी गुरुधाम 12 क्विंटल खुला देसी घी केंटर सहित मौके से बरामद किया है । मौके पर मौजूद एस एस पी मनदीप सिंह सिधु ने बताया कि ये फैक्ट्री 2012 में स्थापित थी और 2014 से इसने अपना धंधा देवीगढ़ में शुरू किया था । उन्होंने कहा कि आम जनता के जान माल से खिलवाड़ करने वाले इन दोषीयों के खिलाफ जुलकां थाने में मुकद्दमा दर्ज करके दोषियों की धर पकड़ शुरू कर दी गई है और जिले में अभियान चलाया जा रहा है । इस फर्म का मालिक अनिल कुमार पुत्र श्री राम निवासी जगजीत कॉलोनी देवीगढ़ है जो फरार बताया जाता है ।