विधवा के साथ काला मुंह कर डाला चंदूमाजरा के भांजे ने-ग्रिफ्तार
प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा के रिश्तेदार हरविंदर सिंह हरपालपुर को बलात्कार के संगीन जुर्म के इल्जाम में घनौर पुलिस ने एक विधवा की पुकार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने सनौर थाना में शिकायत दी थी कि उक्त अकाली नेता ने उसके साथ जबरदस्ती सेक्स किया और जान से मारने की धमकी देकर अपनी हवस पूरी कर ली। महिला ने बताया था कि जबर जिनाह करने के साथ साथ इस अकाली लीडर ने उसको ठगा भी है। पीड़ित महिला के मुताबिक उसने इन लोगों को अपनी जमीन बेची थी लेकिन जब वो जमीन के पैसे लेने गई तो उसके साथ मुंह काला कर दिया गया और धमकी दी कि अगर पैसे मांगे और किसी को बताया तो जान से मार देंगे। सनौर थाने में इन समाजसेवी नेताजी के खिलाफ उक्त पीड़ित महिला की शिकायत पर दिनांक 1 नवंबर 2018 को एफआईआर नंबर 98अंडर सेक्शन 376 420 120 बी आई पी सी दर्ज हुई थी और पुलिस बड़ी मुस्तैदी से इसको तलाश रही थी ।